पुलिस मार्डन स्कूल, भुल्लनपुर पीएसी में सेनानायक पंकज पाण्डेय द्वारा स्मार्ट क्लासरूम का किया गया उद्घाटन
श्री पांडेय द्वारा स्मार्ट क्लासरूम के स्मार्ट बोर्ड के साथ साथ अन्य उपकरणों का निरीक्षण किया गया
अखिलेश राय,एडिटर इन चीफ tv9भारत समाचार : वाराणसी।34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी के पुलिस मार्डन स्कूल में बच्चों के स्किल डेवलपमेंट और टेक्निकल दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से सेनानायक पंकज कुमार पाण्डेय ‘आईपीएस’ के निर्देशन में उत्कर्ष फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किया गया।
पुलिस मार्डन स्कूल भुल्लनपुर पीएसी के स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन सेनानायक पंकज पाण्डेय एवं अध्यक्षा पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी श्रीमती प्रीती पाण्डेय द्वारा फीता काट कर किया गया।
उद्घाटन के पश्चात सेनानायक श्री पांडेय द्वारा स्मार्ट क्लासरूम के स्मार्ट बोर्ड के साथ साथ अन्य उपकरणों का निरीक्षण किया गया एवं बच्चों को स्मार्ट क्लासरूम के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। अन्त में सेनानायक पंकज पाण्डेय द्वारा बच्चों को हर्षोल्लास के साथ चाकलेट एवं मिठाईयां बांटकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर शिविरपाल अजय प्रताप सिंह सूबेदार मेजर गोपाल दुबे समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण तथा पुलिस मार्डन स्कूल की प्रधानाचार्या समेत अन्य अध्यापकगण एवं उत्कर्ष फाउंडेशन के प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे।