पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पुलिस लाइन का किया गया वार्षिक निरीक्षण
विभिन्न शाखाओं क्वार्टर गार्द, स्टोर, परिवहन शाखा, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
नवीन चौबे, मंडल सह प्रभारी गोरखपुर जोन : कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के क्रम में क्वार्टर गार्द, स्टोर, परिवहन शाखा, कैन्टीन, गैस गोदाम, मन्दिर, रेडियो शाखा, डायल 112, यातायात कार्यालय, बैरक, मेस, पुलिस आवासीय परिसर, शहीद स्मारक, नवनिर्मित पुलिस बैरक आदि का निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें :जिला अस्पताल की ओपीडी में दवा लेने के लिए लगी मरीजों की लम्बी लाइन, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
निरीक्षण के दौरान परेड की सलामी के पश्चात सभी पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी / कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की निर्धारित वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया।
परिवहन शाखा के शाखा प्रभारी को वाहनों का सही ढंग से रखरखाव व समय-समय पर सर्विस कराने व जर्जर वाहनों को कंडम कराने के निर्देश दिए गये।
डायल-112 शाखा के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को सभी पीआरवी वाहनों के सायरन/ पी.ए.सिस्टम चालू हालत में हो सुनिश्चित करें तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रिस्पॉन्स टाइम सही रखने हेतु सख्त हिदायत दी गयी। गैस गोदाम में सिलेंडर आदि के रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया।
आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए सभी गार्दो की सुरक्षा के संबंध मे गार्द कमांडर को उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखने तथा कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गये । इसके अतिरिक्त गणना कार्यालय मे सभी पुलिस कर्मीयों की ड्यूटी चेक कर पुलिस लाईन मे नियुक्त सभी पुलिस कर्मीयों की सही ढंग से ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
क्वार्टर गार्ड में गार्द की सलामी ली गयी एवं गार्द का निरीक्षण किया गया तथा शस्त्रागार का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ सफाई व शस्त्रो के रख-रखाव हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस लाईन स्थित आवासीय परिसर, बैरक, मेंस, नवनिर्मित भवनों आदि का निरीक्षण किया गया। आवासीय परिसर की साफ-सफाई, पंखा, लाईट आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा पुलिस लाइन में हो रहे निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्माणाधीन कार्य को समय से पूर्ण करने व निर्माणाधीन भवनों में कितना काम पूरा हुआ है, निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की मात्रा और गुणवत्ता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़ें :जिला अस्पताल की ओपीडी में दवा लेने के लिए लगी मरीजों की लम्बी लाइन, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई