मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (फर्रुखाबाद)। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में किन्ही अज्ञात हत्यारों ने एक युवक की आंख फोड़ कर, पीट पीट कर मार डाला। इस घटना से सनसनी फैल गई। युवक बाजार जाने के लिए घर से निकला था। तभी किस जगह किसी ने वारदात को अंजाम दिया ।
यह भी पढें : असोथर: दरोगा के आगे एसडीएम का आदेश फेल
पुलिस ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के नगला बेनी का निवासी विपिन कुमार उम्र करीब 30 वर्ष दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। करीब डेढ़ माह पहले वह अपने घर आया था। शुक्रवार को उसकी मां भाई परिवारजन अलीगंज एकाकी एक रिश्तेदारी में गए हुए थे। इसी दौरान विपिन कुमार दिन में करीब 11:00 बजे अपनी पत्नी रूबी से बाजार जाने की बात कहकर घर से गया और घर पर वापस नहीं लौटा। इसी दौरान किन्ही अज्ञात हत्यारों ने युवक विपिन कुमार की आंख फोड़ डाली और पीट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शनिवार प्रातः जब विपिन कुमार के पिता गांव के खेतों की ओर गए तो एक खेत में विपिन कुमार की आंखें फुटी तथा पीट-पीटकर हत्या किए गए शव को पड़ा देखा। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्याकांड की जांच पड़ताल शुरू की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया।
यह भी पढें : असोथर: दरोगा के आगे एसडीएम का आदेश फेल