परिवहन निगम के परिचालक से मारपीट एवं सरकारी रुपया छिनैती का आरोप

तमकुही रोड बस स्टैंड की है घटना परिचालक ने सेवरही थाने में रपट दर्ज करने के लिए की लिखित नामजद शिकायत

कृष्णा यादव,जिला संवाददाता :तमकुही राज/ कुशीनगर। तमकुही रोड बस स्टैंड पर देर रात्रि अपराधियों एवं दुराचारियों का जमावड़ा होने से यात्रियों के साथ-साथ परिवहन निगम के परिचालक भी घटना के शिकार होते जा रहे हैं। गोरखपुर से मध्य रात्रि तक आने वाली परिवहन से यात्रियों का आना रहता है। इस घटना को लेकर यात्री भी सहमे हुए हैं।

यह भी पढ़ें :भोजपुरी फिल्म “यूपी 60” का तमकुहीराज में हुआ शुभ मुहूर्त, फिल्म स्टारों ने कार्यक्रम में लगाया चार चांद

फोटो कैप्शन -पीड़ित द्वारा थाना सेवरही को दी गयी लिखित तहरीर

गतरात्रि08-12-023 को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस संख्या यूपी 53 जीटी 3172 तमकुही रोड बस स्टैंड पर लगभग 10 बजे रात्रि को पहुंची। शिकायतकर्ता के अनुसार यात्रियों के उतर जाने के बाद बस को पीछे कराकर साइड कर रहा था कि अंधेरे में छुपे 5-6 लोग आकर के उसका कैशबैग़ छिनने लगे विरोध करने पर मार पीट कर बैग छीन करके भागने में सफल रहे।

परिचालक राहुल गुप्ता पुत्र हरिनाथ गुप्ता ग्राम पोस्ट तमकुहीराज ने इस घटना की लिखित तहरीर थाना अध्यक्ष सेवरही को देकर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। इस घटना को लेकर सेवरही उपनगर के व्यापारियों में आक्रोश एवं भय व्याप्त है।

लोगों का मानना है कि देर रात्रि गोरखपुर से आने वाली यात्री बसों के यात्री कभी-कभी बस से उतर कर पैदल ही सुनसान रास्ते अपने घरों को जाते हैं। अगर आपराधिक गतिविधियों पर समय रहते पाबंदी नहीं लगाया गया तो इससे भी एक बड़ी घटना को अंजाम हो सकता है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से तमकुही रोड बस स्टैंड पर पुलिस का गस्त बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :भोजपुरी फिल्म “यूपी 60” का तमकुहीराज में हुआ शुभ मुहूर्त, फिल्म स्टारों ने कार्यक्रम में लगाया चार चांद