पति की हुई मौत, पत्नी की मौत का सदमा नहीं सह पाया
इलाज के दौरान हृदय गति रुकने के कारण हुई मौत।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (अयोध्या)। यह हृदय विधायक घटना कहीं और कि नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र की है जनपद अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरीग्टनगंज चौकी क्षेत्र के सेमरा निवासी लल्लन तिवारी पत्नी सरस्वती तिवारी जो की आंगनबाड़ी कार्य कतरी ग्राम पंचायत रामपुर विजयपुर की थी।
यह भी पढ़ें : 33% महिला आरक्षण अभिलंब लागू करने को लेकर ओवैसी कांग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह आंगनवाड़ी कार्य कार्यकारी सरस्वती देवी की तबीयत अचानक खराब हुई जिनका इलाज के लिए स्वयसाची मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान हृदय गति रुकने के कारण सरस्वती देवी की मौत हो गई वहीं पर पति लल्लन तिवारी पत्नी की मौत का सम्मान नही सह पाये और उनकी भी मौत हो गई। जिनका पार्थिव शरीर हरीग्टन गंज सेमरा निवास पर लाया जा रहा है। जिसने भी पति-पत्नी की मौत के बारे में सुना उसी की आंखें नम हो गई। पति-पत्नी में इतना प्यार वास्तव में इसे ही कहते हैं साथ जीना और साथ मरना।
यह भी पढ़ें : 33% महिला आरक्षण अभिलंब लागू करने को लेकर ओवैसी कांग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह