नाबालिक लड़की से गैंगरेप का आरोप, एसपी से मिले परिजन

बहन को लेकर कोठीभार थाने पहुंचा तो वहां प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय इलाज कराने की सलाह देकर वापस कर दिया गया।

मुकेश साहनी, क्राइम रिपोर्टर :महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के भाई ने तीन युवकों पर उसकी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। थाने में न्याय नहीं मिलने पर परिजन जनपद के पुलिस अधिकारी से मिल कर न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें :गन्ना किसानों के समक्ष रवि फसल गेहूं की बुवाई की समस्या

मिली जानकारी के मुताबिक कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस अधीक्षक को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते 23 नवंबर की देर शाम सात बजे उसकी बहन घर पर थी।इसी बीच गांव के ही तीन युवक छत के रास्ते कमरे में घुस गए और उसकी बहन का हाथ-पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किये तथा चेहरे पर गमछा बांधकर हत्या का प्रयास करते हुए मार-पीट रहे थे। बहन की आवाज सुन कर छोटी बहन नीचे से भागते हुए कमरे में पहुंची तो तीनों युवक वहा से फरार गए। उसी दिन मैं लखनऊ से दवा करा कर घर वापस लौटा तो घटना की जानकारी बहन ने दी।

मां गांव में ही एक शादी समारोह में गई हुई थी। किसी तरह बहन को लेकर कोठीभार थाने पहुंचा तो वहां प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय इलाज कराने की सलाह देकर वापस कर दिया गया।

जिसके बाद बहन को लेकर सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित बहन जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।

यह भी पढ़ें :गन्ना किसानों के समक्ष रवि फसल गेहूं की बुवाई की समस्या