नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा व मूर्ति विसर्जन को लेकर थाना तिवारीपुर में आयोजकों की हुई बैठक

सभी त्योहारों को मिलकर शांतिपूर्ण माहौल मनायें : ओंकार दत्त तिवारी। क्षेत्र में शांति सद्भावना स्थापित करना सभी का दायित्व है : अर्चना सिंह

दिनेश चंद्र मिश्र, विशेष संवाददाता tv9भारत समाचार : गोरखपुर। नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा व मूर्ति विसर्जन को लेकर थाना तिवारीपुर में दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों, सम्भ्रांत नागरिकों, पुलिस मित्रों और शांति सद्भावना समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक शुरू होने से पहले महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी एवं तिवारीपुर थाना प्रभारी अर्चना सिंह सहित बैठक में उपस्थित तमाम लोगों ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा- सुमन अर्पित किया।

यह भी पढ़ें :माँ ने दो बेटियों को फाँसी पर लटकाया और खुद ट्रेन के आगे कूदी

बैठक को संबोधित करते हुए सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने कहा कि असत्य पर सत्य का पर्व नवरात्र, दुर्गा पूजा और दशहरा को सभी मिलकर शांतिपूर्ण माहौल मनायें।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा समिति का आयोजक सामाजिक होने के साथ ही आस्थावान भी होता है। ऐसे में दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों से उन्होंने कहा कि पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के साथ ही पानी और बालू का भी इंतजाम पंडाल में रखें और रात 10 बजे तक ही डीजे का प्रयोग करें। ताकि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। सभी लोग अपने त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान देकर सभी धार्मिक आयोजनों को सम्पन्न करायें।

सीओ तिवारी ने कहा कि यदि किसी तरह की कोई परेशान आती है तो क्षेत्र के बीट इंचार्ज और स्थानीय थाना को सूचित करें। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम पोखरों में अपने अपने मूर्तियों का विसर्जन करें।

इस मौके पर थाना तिवारीपुर की थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति सद्भावना स्थापित करना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि थाना तिवारीपुर में सभी आयोजकों से सम्पर्क कर लिया गया है। क्षेत्र की जनता सभी त्योहारों को सम्पन्न कराने में योगदान रहता है। सिंह ने कहा कि त्योहारों में प्रशासन की तरफ से आये हुए गाइड लाइन के मुताबिक कार्यक्रमों को संचालित करें। कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करे, जिससे किसी को दिक्कत हो।

बैठक में मुख्य रूप से एसएसआई संतोष कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज अशोक दीक्षित, चौकी इंचार्ज सूर्य बिहार अखिलेश तिवारी, चौकी इंचार्ज जाफरा बाजार ज्ञान प्रकाश सिंह, एसआई रोहित कुमार, एसआई हिमांशु शेखर, एसआई अनीशा, एसआई वर्षा सिंह, एसआई रुचि कुमारी, एसआई सोनाली वर्मा, एसआई प्रियंका मौर्या के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी डा. सुधाकर पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन, वरिष्ठ समाजसेवी शकील अहमद अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी, इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद, शीश महल दरगाह जाफरा बाजार के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी, वरिष्ठ अधिवक्ता अनीस अहमद, समाजसेवी शम्स आलम खान, हाजी सोहराब, मजहर, युनूस अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :माँ ने दो बेटियों को फाँसी पर लटकाया और खुद ट्रेन के आगे कूदी