नगर पंचायत में चैती छठ पूजा मनाने की तैयारी छठ घाटों की सफाई
14 अप्रैल को संध्या अर्ध्य व15 अप्रैल को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ पर्व का समापन
कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : तमकुहीराज /कुशीनगर। छठ पूजा बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाला एक प्रमुख हिंदू त्यौहार है लगभग सभी सभ्यताओं में भगवान सूर्य की पूजा की जाती है लेकिन बिहार में इसका एक अनोखा रूप है छठ पूजा ही एक मात्र ऐसा अवसर है जहां उड़ते सूर्य के साथ-साथ डूबते सूर्य की भी पूजा की जाती है।
इस त्योहार के दौरान सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है इसमें महिलाएं 48 घंटे का लंबा व्रत करती हैं इस दौरान में सात्विक अल्पाहार करती हैं इस साल चैती छठ में 12 अप्रैल को नहाय खाय 13 अप्रैल को खरना 14 अप्रैल को संध्या अर्ध्य व 15 अप्रैल को उगते हुए सूर्य काअर्ध्य देने के साथ पर्व का समापन होगा। छठ पूजा की तैयारी के लिए नगर पंचायत तमकुहीराज के द्वारा नगर में स्थित विभिन्न छठ घाट की सफाई कराई जा रही है।