धरती का पर्यावरण बचाना है तो पौधों को रोपित कर उनकी सुरक्षा करनी होगी : डीजीसी

भाजपा नेता स्व. हनुमान प्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि पर उनके आवास रंजीतपुर में पर्यावरण पखवाड़ा के सातवें दिन पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास द्वारा आयोजित हुआ पौधरोपण

बहराइच। पर्यावरण पखवाड़ा के सातवें दिन पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास बहराइच के तत्वावधान में जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता स्व. हनुमान प्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि पर उनके आवास रंजीतपुर में जिला शासकीय अधिवक्ता अजय शर्मा की अध्यक्षता में आम का पौधरोपित किया गया। इस मौके पर डीजीसी रेवेन्यू अजय शर्मा ने कहा कि यदि धरती का पर्यावरण सुरक्षित रखना है तो हमें पौधों को अधिक से अधिक रोपित कर उनकी सुरक्षा करनी होगी।

यह भी पढ़ें : एलएलबी की छात्रा ने बैराज से लगाई गंगा नदी में छलांग, गोताखोरो ने शव बाहर निकाला
पौधरोपण के दौरान डीजीसी रेवेन्यू ने कहा कि हमें महापुरुषों की जयंतियों पर, अपने शुभचिंतकों के जन्मदिन पर व स्वयं के जन्मदिन पर पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धरती इस समय तप रही है। तापमान प्रतिदिन 45 डिग्री के आसपास रहता है।धरती को तापमान से बचाना है तभी पर्यावरण संतुलित हो सकेगा।
न्यास के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डा. देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि इस दिशा में जिला प्रशासन भी जागरूक हैं और लगभग 69 लाख के आसपास पौधरोपण करने का लक्ष्य बनाया गया है जो कि सराहनीय है, लेकिन इन 69 लाख पौधों को रोपित करने बाद इसको कैसे बचाया जायेगा इसके लिए भी जिला प्रशासन को योजना बनानी चाहिए जिससे मिशन पूरा हो सके।
इस अवसर पर भाजपा नेता विनय शर्मा, बार एसोसिएशन के जिला महामंत्री पुष्पांजलि नाथ मिश्र, जिला प्रचार प्रमुख अतुल गौड़ आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : एलएलबी की छात्रा ने बैराज से लगाई गंगा नदी में छलांग, गोताखोरो ने शव बाहर निकाला