दो युवतियों का अपहरण करने वाले गैंग का पर्दाफाश, युवतियों को दो घंटे के अंदर पुलिस ने किया सकुशल बरामद 

इंस्पेक्टर सुशील शुक्ला इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह इंस्पेक्टर आनंद कुमार गुप्ता इंस्पेक्टर मनोज कुमार पंत सब इंस्पेक्टर राजकुमार बरवार स्वाट प्रभारी आलोक यादव मिली सफलता

अखिलेश कुमार द्विवेदी, जिला संवाददाता : कुशीनगर।कुशीनगर में दो युवतियों का अपहरण करने वाले गैंग का पर्दाफाश, युवतियों को दो घंटे के अंदर पुलिस ने सकुशल बरामद किया।इंस्पेक्टर सुशील शुक्ला इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह इंस्पेक्टर आनंद कुमार गुप्ता इंस्पेक्टर मनोज कुमार पंत सब इंस्पेक्टर राजकुमार बरवार स्वाट प्रभारी आलोक यादव मिली।

यह भी पढ़ें :आईएस कैप्टन आर विक्रम सिंह पंचतत्व में विलीन,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत गोबरही बाजार चौराहे के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 02 युवतियों को 04 पहिया वाहन में बैठाकर कप्तानगंज की तरफ गये हैं । इस सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के नेतृत्व में बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठन किया गया, जिसके के क्रम में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 घण्टे के अन्दर दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया गया ।

घटना में शामिल 06 बदमाशों 1. नागेन्द्र यादव पुत्र कुशहर यादव निवासी शिवपुर गनेशपुर थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया हा0मु0 मीरा हास्पीटल फर्टिलाईजर रोड झुंगिया गेट गोरखपुर थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर 2. अश्वन सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी विशुनपुरा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर 3. कृष तिवारी पुत्र काशी तिवारी निवासी मेडिकल कालेज झुंगिया गेट नरायन नगरी सेमरा नं0- 2 थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर 4. आर्थक सिंह पुत्र आदित्य सिंह निवासी बरही कोठी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 5. अजीत सिंह पुत्र बृजनारायण सिंह निवासी सोहनी थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर 6. डा0 विवेक सेठ पुत्र श्री श्याम दुलारे निवासी फर्टिलाईजर रोड झुंगिया गेट गोरखपुर थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नकद रुपया कुल 63,600 भारतीय मुद्रा के, रुपया 410 नकद नेपाल राष्ट्र की मुद्रा, एक अदद रिपिटर 7 शाट पम्प गन 12 बोर फैक्ट्री मेड ( गैर लाइसेन्सी), एक अदद पिस्टल .32 बोर कोल्ट मेड इन यू0एस0ए0, एक अदद पिस्टल .32 बोर फैक्ट्री मेड आँडिनेन्स, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 03 अदद फायरशुदा खाखा कारतुस 12 बोर, 06 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 03 अदद फायरशुदा खोखा कारतुस .32 बोर, अपराध में प्रयुक्त 08 अदद मोबाइल फोन जैसे आईफोन, सैमसंग,रेडमी आदि, एक अदद नेपाली सिम एमसेल कम्पनी का, एक अदद पावर बैंक एप्पल, 03 अदद एटीएम कार्ड एस0बी0आई0 बैंक, अपराध में प्रयुक्त दो अदद चार पहिया वाहन टोयटा कम्पनी की 1. फार्चूनर रजि0 UP53DZ0777 व 2. फार्चूनर रजि0 UP53DZ0777 रजि0 UP53EM9190 की बरामदगी की गयी । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रामकोला पर मु0अ0स0 388/2024 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर पर पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अपराध का विवरण

घटना में सम्मलित एक अभियुक्त अजीत सिंह उपरोक्त के जन्मदिन के अवसर पर अपने अन्य 07 साथियो के साथ दिनांक 08/09.09.2024 की रात्रि को थाना रामकोला क्षेत्र के ग्राम गोबरही चौराहे पर स्थित आर्केस्ट्रा डीजे पार्टी की 02 युवतियों का सरेआम असलहों से ताबडतोड फायरिंग करते हुए जन्म दिन पार्टी में डांस करने हेतु जन्म दिन पार्टी में एवं अन्य आयोजन हेतु अपहरण कर जबरदस्ती फार्चूनर में बैठाकर कप्तानगंज स्थित अभियुक्त अजित सिंह के मकान में ले गये थे । इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों युवतियों के सकुशल बरामद किया गया ।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0स0 388/2024

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 

1. नागेन्द्र यादव पुत्र कुशहर यादव निवासी शिवपुर गनेशपुर थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया हा0मु0 मीरा हास्पीटल फर्टिलाईजर रोड झुंगिया गेट गोरखपुर थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर।

2. अश्वन सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी विशुनपुरा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर

3. कृष तिवारी पुत्र काशी तिवारी निवासी मेडिकल कालेज झुंगिया गेट नरायन नगरी सेमरा नं0- 2 थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर

4. आर्थक सिंह पुत्र आदित्य सिंह निवासी बरही कोठी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

5. अजीत सिंह पुत्र बृजनारायण सिंह निवासी सोहनी थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर

6. डा0 विवेक सेठ पुत्र श्री श्याम दुलारे निवासी फर्टिलाईजर रोड झुंगिया गेट गोरखपुर थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर

बरामदगी का विवरण

1. नकद रुपया कुल 63,600 भारतीय मुद्रा के

2. रुपया 410 नकद नेपाल राष्ट्र की मुद्रा

3. एक अदद रिपिटर 7 शाट पम्प गन 12 बोर फैक्ट्री मेड ( गैर लाइसेन्सी)

4. एक अदद पिस्टल .32 बोर कोल्ट मेड इन यू0एस0ए0

5. एक अदद पिस्टल .32 बोर फैक्ट्री मेड आँडिनेन्स

6. दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 03 अदद फायरशुदा खाखा कारतुस 12 बोर

7. 06 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 03 अदद फायरशुदा खोखा कारतुस .32 बोर

8. अपराध में प्रयुक्त 08 अदद मोबाइल फोन जैसे आईफोन, सैमसंग,रेडमी आदि

9. एक अदद नेपाली सिम एमसेल कम्पनी का

10. एक अदद पावर बैंक एप्पल

11. 03 अदद एटीएम कार्ड एस0बी0आई0 बैंक

12. अपराध में प्रयुक्त दो अदद चार पहिया वाहन टोयटा कम्पनी की 1. फार्चूनर रजि0 UP53DZ0777 व 2. फार्चूनर रजि0 UP53DZ0777 रजि0 UP53EM9190

गिरफ्तार करने वाली टीम

01. प्र0नि0 मनोज पंत थाना साइबर सेल जनपद कुशीनगर मय टीम

02. प्र0नि0 आशुतोष सिंह थाना कोतवाली पडरौना मय टीम

03. प्र0नि0 आनन्द कुमार गुप्ता रामकोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर मय टीम

04. प्र0नि0 सुशील शुक्ला थाना को0 हाटा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर मय टीम

05. प्र0नि0 रवि राय थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर मय टीम

06. थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर ।

07. उ0नि0 आलोक यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर मय टीम

यह भी पढ़ें :आईएस कैप्टन आर विक्रम सिंह पंचतत्व में विलीन,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार