tv9भारत समाचार : शीतल सिंह, जिला प्रभारी : देवरिया। मृत प्रयाः सहकारी समिति की जर्जर गोदाम की नीलामी शासन के आदेश अनुसार सहकारी समिति लिमिटेड नौतन हथियागढ़ का गोदाम बृहस्पतिवार को उच्च अधिकारियों के देखरेख में शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें :गृहमंत्री की बातों से बहुजन को ठेस पहुंची, कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं दिल्ली में बीएसपी।
सहकारी समिति की तरफ से नीलामी प्रक्रिया के अंतर्गत जर्जर गोदाम की कीमत ₹94000/- धरोहर रस रखी गई थी। नीलामी प्रक्रिया के अंतर्गत सात लोगों ने भाग लिया नीलामी की बोली शुरू हुई प्रथम बोली ₹110000/- से शुरू हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने ₹150000/-तक की बोली लगाई। प्रतिभाग कर रहे संतोष सिंह में उक्त गोदाम की कीमत 3 लाख की बोली लगाई।
जिस पर नीलामी की दौड़ में कीमत बढ़ती गई पुनः प्रतिभागियों ने ₹329000/- तक की बोली लगा दी। फिर अंत में संतोष सिंह ने चार लाख की बोली लगाकर गोदाम को अपने पक्ष में नीलामी ले लिया।
नीलामी के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम बाबू श्याम यादव ग्राम प्रधान शमशेर सिंह पूर्व प्रधान रहीमुद्दीन अंसारी सहकारिता विभाग के अधिकारी व ध्रुव राव गोपाल सिंह लाल बाबू यादव राधे यादव डॉक्टर राजीव यादव दिनेश यादव अवधेश सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :गृहमंत्री की बातों से बहुजन को ठेस पहुंची, कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं दिल्ली में बीएसपी।