देवरिया न्यूज़ : जलापूर्ति हुए बिना ओवरहेड टैंक की चहारदीवारी में पड़ी दरारें

पानी टंकी बनने के कुछ दिन बाद ही बाउंड्रीवाल में दरार, रिपेयरिंग के नाम पर विभाग द्वारा हो चुका है भुगतान

शीतल सिंह, जिला प्रभारी : तरकुलवा/ देवरिया। पथरदेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत रामपुर धौताल में तीन साल बाद भी शुद्ध पेयजल का सपना अधूरा है। ग्रामीणों को दूषित जल पीना पड़ रहा है। पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़कें तोड़कर छोड़ दी गईं हैं।

यह भी पढ़ें :24, 25 और 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें आबकारी विभाग का आदेश जारी

पानी टंकी बनने के कुछ दिन बाद ही बाउंड्रीवाल में दरार हो गई है। चहारदीवारी के भीतर सब्जी की खेती की जा रही है। निर्माण में मानकों की अनदेखी की कई बार शिकायत करने के बाद भी इसकी जांच नहीं कराई गई है। पथरदेवा विकास खंड के ग्राम रामपुर धौताल की आबादी 1700 से अधिक है। हर घर नल योजना के तहत वर्ष 2021 में एक करोड़ चार लाख की लागत से गांव में पानी की टंकी बनाई गई थी, जो ग्रामीणों के लिए किसी काम की नहीं प्रतीत हो रही है।

पाइप लाइन भी बिछी हैं, टोटियां आधी-अधूरी लगाई गई हैं। जगह-जगह जीआई का नल लगा है। टोटी लगाने का काम बाकी है। पाइप लाइनों को जोड़ने का काम अभी भी अधूरा है। पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों से निकलना मुश्किल है।

इनके रिपेयरिंग के नाम पर विभाग द्वारा भुगतान कराया जा चुका है। तीन साल बाद शुद्ध पेयजल की सप्लाई चालू नहीं है। ग्रामीण आज भी शुद्धजल के लिए तरस रहे हैं।

यह भी पढ़ें :24, 25 और 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें आबकारी विभाग का आदेश जारी