दीपावली व छठ के त्योहार को सकुशल संपन्न करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने सीओ और थानेदारों संग की ऑनलाइन मीटिंग 

दिनेश चंद्र मिश्र, मंडल प्रभारी : गोरखपुर। दीपावली व छठ के त्योहार को सकुशल संपन्न करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने सी ओ और थानेदारों संग ऑनलाइन मीटिंग की। बाजार में सजगता बरतने के साथ ही अचानक चेकिंग करने पैदल ग्रस्त कर स्थानीय लोगों से संवाद करने के निर्देश दिए ।संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए निगरानी और पिकेट लगाकर नियमित चेकिंग करने को कहा।

यह भी पढ़ें :कोटेदार संघ ने कमीशन बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कहा कि धनतेरस पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम करने के साथ ही थाना प्रभारी सराफ व माइक्रोफाइनेंस कर्मियों के साथ बैठक कर लें। जिसके क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री है वहां भंडारण व सुरक्षा की स्थिति को देख ले लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द निपटारा कर ले। पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी की समीक्षा करते हुए उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी तरह की लापरवाही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी सीओ व थानेदार ने अपने क्षेत्र में पैदल गस्त करने के साथ ही स्थानीय लोगों से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील किया।

यह भी पढ़ें :कोटेदार संघ ने कमीशन बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन