तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के आम लोगों से बचाव की अपील
तमकुहीराज उपजिलाधिकारी विकास चंद्र ने आम नागरिकों को बाढ़ बचाव प्रबंधन की दी जानकारी
कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : तमकुहीराज / कुशीनगर।तहसील मुख्यालय पर शनिवार के दिन बाढ़ से बचाव संबंधित जानकारी को देते हुए उप जिलाधिकारी विकास चंद्र ने बाढ़ प्रवाहित क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि नेपाल के बाल्मीकि नगर बैराग से 5लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसकी वजह से गंडक नदी के पानी का जल स्तर बढ़ाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें :जनपद बिजनौर का चतरपुर गांव आखिर किस गुनाह की सजा रहा है भुगत
अतः आम जनमानस से तहसील प्रशासन की तरफ से अपील है कि नदी के किनारे ना जाएं बच्चों का विशेष ध्यान रखें बिजली के खम्भो से स्वयं दूर रहे तथा पशुओं को खंभे में न बाधे। गांव के जो ऊंचे स्थल हैं वहां पशुओं को वाधे तथा शरण ले तमकुही राज तहसील में बाढ़ चौकियां बनाई गई है। जहां पर बाढ़ प्रभावित लोग शरण ले। तहसील क्षेत्र में चार बाढ चौकिया बनाई गई है। प्राथमिक विद्यालय रामपुर बरहन, प्राथमिक विद्यालय बांसगांव, बाढ़ चौकी रकवा जंगली पट्टी, नेहरू इंटर कॉलेज बेदूपार इस कंट्रोल रूम का सहयोग बाढ़ प्रभावित लोगों से कंट्रोल रूम का नंबर 87 95 74 43 02 पर संपर्क कर बाढ़ की स्थिति से तहसील प्रशासन को अवगत करावे।जो सावधानियां पूर्व में बाढ़ के समय बरतते रहे हैं उसको बरतते रहें तथा समय-समय पर तहसील प्रशासन को बाढ़ संबंधी जानकारियां देते रहें तहसील प्रशासन आपके हर समस्या के निदान के लिए तैयार और तत्पर है आपका हर सहयोग वांछनीय है।
यह भी पढ़ें :जनपद बिजनौर का चतरपुर गांव आखिर किस गुनाह की सजा रहा है भुगत