तमकुही राज में हर्ष उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का 78वाँ पर्ब के अवसर पर झंडारोहण कर शहीदों को नमन किया गया
पूर्व संध्या पर अमर शहीद बलिदानियों के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आज की शाम शहीदों के नाम पर कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतिया पेस कियानगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक सभी सरकारी भवनों पर झंडा रोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ
कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ 78वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर तहसील कार्यालय पर उप जिलाधिकारी विकास चंद्र तहसीलदार चंदन शर्मा नायब तहसीलदार सहित सभी राजस्व कर्मचारी अधिवक्ता तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ जितेंद्र कालरा नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष जेपी गुप्ता अधिशासी अधिकारी सीमा राय सहित समस्त कर्मचारी एवं सभासद तथा मीडिया जगत से जुड़े पत्रकार बंधुओ ने tv9 भारत समाचार पूर्वांचल कैंप कार्यालय तमकुही राज में झंडा रोहण किया।
tv9भारत समाचार पूर्वांचल कैंप कार्यालय तमकुही राज में झंडा रोहण करते पत्रकारगण व सम्मानित व्यपारीगण
नगर के समस्त सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में तथा ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों में भी प्रधानाचार्य एवं ग्राम प्रधान द्वारा झंडा रोहण कार्यक्रम संपन्न किया गया नगर में प्रभात फेरिया निकली गयी । बड़े ही धूमधाम से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। तमकुही राज में स्थित मदरसा पर झंडा रोहण कार्यक्रम कर विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मदरसा की प्रबंधक सहित पूरे कमेटी के सदस्य एवं मदरसा के बच्चे उपस्थित रहे। बाजार से लेकर गांव तक नौजवान लोगों के हाथों में मोटरसाइकिल पर तिरंगा लहराते देखा गया आजादी की इस पावन बेला का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
थाना मुख्यालय पर झंडारोहण करते तमकुही थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव व पुलिस स्टॉफ
तमकुही थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना मुख्यालय पर झंडारोहण अपने समस्त उप निरीक्षकों सहित पुलिस नौजवानों के उपस्थिति में किया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने नगर के समस्त नागरिकों को तथा भारतवर्ष के देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।