ठंड से काप रही बुजुर्ग महिला की मदद करके धर्मशाला चौकी इंचार्ज ने बचाई जान
घुघली से चलकर गोरखपुर पहुंची वृद्ध महिला को लगी ठंड, धर्मशाला चौराहे पर गिर पड़ी,मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला के लिए अलाव का किया इंतजाम, पिलाई गर्म चाय।
tv9भारत समाचार : दिनेश चंद्र मिश्र, गोरखपुर। धर्मशाला चौकी इंचार्ज अमरीश कुमार सिंह ने मानवता की मिसाल पेश की । कड़ाके की ठंड में 60 वर्षीय वृद्ध महिला धर्मशाला चौराहे पर अचानक गिर पड़ी और वह बुरी तरीके से ठंड से काप रही थी चौकी इंचार्ज ने महिला के लिए अलाव का इंतजाम कराया और उसके सिर पर तेल मालिश करवाने के बाद उसे चाय नाश्ता भी कराया। जिससे उसने बहुत राहत महसूस किया।
यह भी पढ़े :डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला प्रोषण समिति की बैठक
ठंडी के समय ब्लड प्रेशर, शुगर के मरीजों के साथ अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है और हार्ट फेल होने की संभावना बनी रहती है क्योंकि अधिक ठंड लगने की वजह से ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है और हृदय गति की वजह से मौत भी हो जाती है।
धर्मशाला चौकी इंचार्ज का मानवीय चेहरा सामने आया उन्होंने अपना कर्तव्य निभाने के साथ थी इंसानियत का भी पैगाम दिया कि अगर सड़क पर कोई राहगीर घायल या बीमार हो जाए तो उसकी तुरंत मदद करनी चाहिए क्योंकि ईश्वर ऐसी मदद को बहुत पसंद करता है।
मिली जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग महिला जो घुघली से चलकर गोरखपुर पहुंची थी बरगदवा की रहने वाली है अभी वह धर्मशाले चौराहे पर पहुंची थी कि अचानक उसे ठंड लगने लगी और वह बेहोश कर गिर पड़ी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर महिला के पास गए और धर्मशाला चौकी अमरेश कुमार सिंह को जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने महिला को तत्काल एक जगह पर बैठाया गया और उसके लिए अलाव का इंतजाम किया गया इतना ही नहीं उसके सिर हाथ पैर पर सरसों के तेल की मालिश कराई। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसका नाम गुड्डी देवी है और वह घुघली से चलकर गोरखपुर पहुचीं थी कि उसे अचानक ठंड लगने लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। महिला ने बताया कि पुलिस ने उसकी मदद करके जान बचाई है नहीं तो आज ना जाने क्या होता । उसने गोरखपुर पुलिस को धन्यवाद दिया।
महिला की मदद के लिए प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सौरभ सिंह ,प्रशिक्षु उपनिरीक्षक रजनीश सिंह, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर शाही, कांस्टेबल राजेश यादव का विशेष योगदान रहा। सभी ने वृद्ध महिला की मदद करके यह संदेश देने का काम किया कि पुलिस आपकी सुरक्षा ही नहीं आपके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखती है।
यह भी पढ़े :एलपीजी गैस कनेक्शन में दो गुना से अधिक की वृद्धि, PMUY वाले सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी।