झाड़ – झंखाड़़ से पटी हुई है सलेमगढ ,बहादुरपुर माईनर, हेड से टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी, किसान परेशान
सिल्ट सफाई के नाम लगभग पांच लाख रुपए पचा गये जिम्मेदार,खेतो में पानी नही होने के कारण किसान पानी के लिए परेशान
अखिलेश कुमार द्विवेदी, जिला संवाददाता : सलेमगढ /कुशीनगर। विकास खण्ड सेवरही के ग्राम सभा सलेमगढ, बहादुरपुर माईनर में लगभग पांच बर्षो से नहर का पानी नहीं आता है। जिसके कारण सलेमगढ ,नुनिया पट्टी ,जमुनिया टोला सलेमगढ मौजा बहादुरपुर के ग्राम सभाओं की किसानों का नहर में पानी नहीं पहुंचने के कारण खेतों में सिंचाई नहीं हो रहा है और किसान परेशान हो कर बोरिंग चलवा कर दूर दूर से पाईप के द्वारा अपने खेतों में पानी भर रहे हैं । जिसकी बहुत बड़ी रकम बोरिंग वाले लोगों को देखकर खेती करते हैं।
यह भी पढ़ें :सड़क दुर्घटना : ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो घायल
सिंचाई विभाग की मानें तो हर वर्ष नहर की सफाई कागजों में होती रहती हैं लेकिन नहर में पानी हेड से टेल तक नहीं पहुंच पाती है।जो भी ठीकेदार आता है तो जहां भी सड़क से जुड़ी हुई माईनर है उसके आगे पीछे की सफाई करवा दिया जाता है। और बाकी सब जगह पहले की तरह ही छोड़ दिया जाता है। जिस अधिकारी को जांच मिलता है वो भी सड़क किनारे खड़े हो कर फोटो खिंचवा कर चले जाते हैं। जनता की आंखों में धूल झोंककर सबको धोखा दिया जाता है। सिंचाई विभाग के सभी अधिकारी इस भ्राष्टाचार में लिप्त है।
जिसकी जांच करने के लिए सिंचाई विभाग को बहुत बार लिखित रूप से और मौखिक सुचना दी गई है। लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
सरकार के सभी पैसों को इन अधिकारियों के द्वारा हजम कर लिया जाता हैं। आज किसान आसमान के तरफ आंखें फैलाये पानी का इंतजार कर रहा है। कहीं गन्ना सुख रहा तो कहीं धान प्रभावित हैं । अब आप सभी फोटो में लगा शिलापट को ध्यान से पढे और अनुमान लगाए……..
जिस माईनर की सफाई दिखाया गया है और लगभग पांच लाख रुपए का भुगतान भी हो चुका है। उस माईनर का क्या हाल है ।
उक्त माईनर में कभी पानी आता ही नही है। लगभग 10 वर्ष की भीतर तो पानी आया ही नही है।
इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नंबर बीजी तो कभी फोन उठाने से परहेज़ हैं। किसान अपनी बात किसके सामने रखें जिसके वजह से नहर की सफाई और पानी हेड से टेल तक पहुंच सके।
क्षेत्र के किसान हिदया यादव , हरेराम यादव , मोती लाल चौरसिया , दिनानाथ मदेशिया ,हिरा भगत ,संजय चौरसिया , भोलशर्मा ,कान्ता शर्मा ,मदन गुप्ता ,रिकू सिंह ,दीपू बाबू ,हरिशंकर सिंह, नागेंद्र चौरसिया ,ओमप्रकाश सिंह आदि लोगों ने संबंधित विभाग से तत्काल इसकी साफ सफाई कराकर हेड से टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की जिससे सिंचाई कार्य हो सके।
यह भी पढ़ें :सड़क दुर्घटना : ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो घायल