जनहित युवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर माध्यमिक विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
20 से अधिक बच्चों ने लिया निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा
मनीष चंद, जिला रिपोर्टर tv9भारत समाचार : गोरखपुर। जनहित युवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष निखिल गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को मिर्जापुर स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता कराया गया।इस अवसर पर लगभग 20 से अधिक बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें :चौपथिया में सोशल आडिट ग्राम सभा की बैठक हुई सम्पन्न
निखिल ने बताया कि, हर वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की जाती है इस वर्ष भी महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई है।जिसका एकमात्र उद्देश्य यह था की सरकार की योजनाएं माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को मिलती है। लेकिन वहां के छात्र छात्राएं महापुरुषों के बारे में कितना जानते हैं और उनके अंदर कितनी प्रतिभा है। इसको जानने के लिए हम लोगों ने यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थीं। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष निखिल गुप्ता,विद्यालय की प्रधानाचार्य उम्मे सादिया, नितीन श्रीवास्तव, दीपांशु पाण्डेय, शुभम अग्रहरी, संजय कुमार, प्रिया यादव, स्वीकृति मोहन, रेनू कुमारी, स्वाति कुमारी, जानवी चौधरी साहित अध्यापिका उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें :चौपथिया में सोशल आडिट ग्राम सभा की बैठक हुई सम्पन्न