जनपद न्यायालय परिसर व आसपास के परिक्षेत्र को नशा मुक्त बनाने की उठी आवाज
बहराइच दौरे पर आए उच्चन्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खंडपीठ के प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति राजीव सिंह को रूल ऑफ लॉ सोसायटी संगठन के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
बहराइच। उच्चन्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खंडपीठ के प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति राजीव सिंह के बहराइच आगमन पर रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में शनिवार को संगठन के पदाधिकारियों ने न्यायालय परिसर को नशा मुक्त बनाने की आवाज उठायी। इस मामले में रूल ऑफ लॉ सोसायटी संगठन के पदाधिकारियों ने जिला बार एसोसिएशन बहराइच परिसर में आगमन के दौरान न्यायमूर्ति राजीव सिंह को सामूहिक ज्ञापन सौंपा। नैनो की राजू सिंह ने इस मामले में बेहतर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें : बरेली पहुंचे मुख्य सचिव ने किया पौधारोपण, देखा लिलौर झील
जिला बार एसोसिएशन कार्यक्रम के दौरान सिविल कोर्ट परिसर में उच्चन्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खंडपीठ के प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति राजीव सिंह से मुलाक़ात करते हुए रूल ऑफ लॉ सोसायटी के अवध क्षेत्र के (संयोजक) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जिला न्यायालय परिसर के ठीक सामने अंग्रेजी और देशी शराब तथा बीयर की दुकानें खुली हुई हैं।
अवध क्षेत्र के (संयोजक) श्री श्रीवास्तव ने न्यायमूर्ति श्री सिंह को बताया कि न्यायालय परिसर के निकट ही बाल कल्याण समिति व बाल न्यायालय का भी संचालन किया जा रहा है। ऐसे में शराब व बीयर की दुकानें नजदीक होने कर कारण न्यायालय परिक्षेत्र में अराजकतत्वों का जमावड़ा बना रहता है। शराब पीकर नशा कर नशेड़ी आएदिन परिसर के आसपास गालीगलौज, मारपीट व हंगामा करते देखे जाते हैं। इससे न्यायिक गरिमा का हनन तो होता ही है, साथ ही वादकारियों को भी शर्मसार होना पड़ता है।
देखें VDO👇
न्यायमूर्ति को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में रूल ऑफ लॉ सोसायटी के जिला प्रभारी प्रमोद सिंह चौहान एडवोकेट, सचिव आनंद सिंह सेंगर एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार पुण्डरीक पाण्डेय, समाजसेवी अनिल त्रिपाठी एडवोकेट, अध्यक्ष अनिल मिश्र, समाजसेवी पिंकी सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, श्रवण सिंह, विवेक सक्सेना व पंकज वर्मा, तत्सम पाण्डेय आदि मौजूद रहे। मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति को ज्ञापन देकर शराब व बीयर समेत न्यायालय परिसर के निकट संचालित अन्य नशा विक्रय केंद्रों को भी हटवाकर इलाके को नशामुक्त परिक्षेत्र बनाने मांग की। प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री सिंह ने ज्ञापन पढ़ने के बाद समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें : बरेली पहुंचे मुख्य सचिव ने किया पौधारोपण, देखा लिलौर झील