जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 500 लोगों के समस्याओं को सुना
अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए
दिनेश चंद्र मिश्र,जिला प्रभारी :गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को लगभग 500 लोगों के समस्याओं को एक-एक कर सुना और कहा कि किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सबके समस्या का समाधान किया जाएगा।
यह भी पढ़े :चोरी की 14 बाइकों के साथ 9 गिरफ्तार, सरगना फरार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं को गंभीरता से लें और त्वरित कार्रवाई करें जनता दरबार में कुछ महिलाएं जमीन से जुड़े हुए समस्या को बताया कुछ लोगों ने शिकायत की थी कुछ लोग हमारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास में लगे हुए हैं।इस शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भू माफियाओं को चिन्हित कर सख्ती से कार्रवाई की जाए। किसी भी गरीब की जमीन पर कोई जबरदस्ती कब्जा ना कर पाए। बीमारियों के इलाज के आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पैसे की तंगी के कारण किसी का भी इलाज नहीं रुकने पाएगा। अधिकारियों से कहा कि इलाज के लिए इस्टीमेट जल्द से जल्द पूर्ण कर शासन को उपलब्ध कराएं। जिससे इनका इलाज हो सके जनता दर्शन में महिलाओं के साथ पहुंचे बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुलारते हुए चॉकलेट दिया।
यह भी पढ़े :चोरी की 14 बाइकों के साथ 9 गिरफ्तार, सरगना फरार