जदयू नेता शाहरुख नियर उर्फ बन्ने खां ने किया प्रेस को संबोधित

2024 के आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने के संबंध में जदयू नेता ने मीडिया को अपने मंतव्य बताएं।

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता  TV9भारत समाचार  भागलपुर (बिहार)।  आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव 2024 में जदयू नेता शाहरुख नैयर उर्फ बन्नी खां ने किया प्रेस को संबोधित। आज भागलपुर में जदयू नेता शाहरुख नैयर उर्फ बन्नी खां ने जिसमें 2024 के आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने के संबंध में उन्होंने मीडिया को अपने मंतव्य बताते हुए कहा, कि विगत आने वाले विधानसभा चुनाव 2024 में गोपाल मंडल की जो नवगछिया विधायक है। वह इस 2024 के आने वाले चुनाव में एमपी के पद पर उनको टिकट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। और भागलपुर से शाहरुख नैयर उर्फ बन्ने खां जो की एक समाजसेवी के रूप में भी जाने पहचाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें : नोएडा पुलिस ने महिला के हत्यारे दो शूटरों को मारी गोली

उन्होंने भी मीडिया को बताते हुए कहा कि आगामी 2024 में आने वाले चुनाव में भागलपुर से उनको टिकट मिलने की संभावना है। जिसमें मीडिया को बातचीत के दरमियान में उन्होंने कहा कि मैं जाति प्रथा को नहीं देखते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मे यकीन रखता हूँ। अगर मैं जितता हूं तो सबकी मै भलाई ही करूंगा, बुराई किसी की नहीं करूंगा। अगर किसी को किसी भी चीज की जरूरत है तो अपनी जितनी सामर्थ होगी उतना सहयोग करूंगा और अगर किसी को रुपया की जरूरत होगी तो अगर मेरी पार्टी असमर्थ रहेगी तो मेरे पॉकेट में जितना रहेगा अपने से ही मैं उसकी मदद करूंगा। इनकार नहीं करूंगा। उसको अपने पॉकेट से दूंगा। जहां तक रही बात की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो अभी पूरी चर्चा चल रही है। उन्होंने मीडिया को बताते हुए कहा कि जहां तक भागलपुर की बात या पूरे बिहार की बात कही जाए कि शराबबंदी के कारण बहुत लोग नाखुश भी हैं और बहुत लोग खुश भी हैं। जिसमें भागलपुर की या पूरी बिहार की जनता जिसमें महिलाएं ज्यादा खुश हैं। कि जो एक रिक्शावाला ₹100 कमाता था। वह ₹50 शराब में उड़कर घर में मारपीट करता था। उसके बाद भी वह यह सब को जाहिर करते हुए कहा कि बिहार मे शराब चालू नही हो इसके पक्ष में नीतीश कुमार के पक्ष में ही उन्होंने बात कही। उन्होंने यह मीडिया को जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी है। जिसमें कई लोग मौजूद थे। मुजाहिदपुर के नैयर

उस्मान, हुसैनपुर के डब्लू खान, मुगलपुरा के मिराज मियां, करोली बाजार के शमशीर उर्फ़ शमसुद्दीन, बरहमपुर के रिंकू, मोहम्मद संजू और भी कई उनके पार्टी के अन्य समर्थक मौजूद इस प्रेस वार्ता में शामिल थे ।

यह भी पढ़ें :नोएडा पुलिस ने महिला के हत्यारे दो शूटरों को मारी गोली