चिकित्सक दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

डॉक्टर समाज के बहुत महत्वपूर्ण सदस्य-डा.नवीन

दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में शनिवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों, चिकित्सको के बीच कार्यवाहक प्राचार्य डॉ नवीन के. के प्रतिनिधित्व में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें :नवागत एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने किया पदभार ग्रहण

संगोष्ठी में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज ने कहा कि कोरोना महामारी के समय डॉक्टरों और कर्मचारियों ने दिन रात एक कर काम करते हुए अपने एवं अपने परिवार के जीवन को  जोखिम में डालकर अनेकानेक लोगों की जान बचायी। डॉक्टरो ने अपना और अपने परिवार का ख्याल की परवाह न करते हुए अपने देश और देश की जनता को प्रथिमकता का ख्याल रखा।

इस अवसर पर सभी चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आयुर्वेद कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नवीन ने कहा कि डॉक्टर समाज के बहुत महत्वपूर्ण सदस्य हैं। वे वास्तव में बीमारी और खराब स्वास्थ्य के सामने एकमात्र रक्षक हैं। समाज को बीमारियों और दुखों से मुक्त रखने में उनके प्रयास को स्वीकार किया जाना चाहिए। सदियों से डॉक्टरों ने अपनी क्षमताओं में समाज की सेवा की है और इसे स्वस्थ और खुश रखने में मदद की है। राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस उन डॉक्टरों को धन्यवाद देने का दिन है।

यह भी पढ़ें :नवागत एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने किया पदभार ग्रहण