गोरखपुर एयरफोर्स वायु सेना स्टेशन के नया एयर कमोडोर प्रशांत ने अपना कार्यभार संभाला 

वायु सेना ने परेड निकाला और नए एयर कमोडोर ने परेड की ली सलामी

अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी :गोरखपुर। गोरखपुर एयरफोर्स वायु सेना स्टेशन को नया एयर कमोडोर मिला है। नए एयर कमोडोर प्रशांत ने सोमवार को यहां अपना कार्यभार संभाल लिया। यहां ज्वाइन करने के साथ ही एयरफोर्स स्टेशन पर भव्य समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें वायु सेना ने परेड निकाला और नए एयर कमोडोर ने परेड की सलामी ली।

यह भी पढ़ें :2 पिकअप बोलेरो वाहन में 6 गौवंश के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

प्रशांत ने एयर कमोडोर मनीष सहदेव से कमान संभाली। सोमवार को यहां ज्वाइन करने के साथ ही उन्होंने सबसे पहले एयरफोर्स अफसरों से परिचय प्राप्त किया।

इस मौके पर वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए एयर कमोडोर प्रशांत ने इस एयरबेस के निवर्तमान कमांडिंग ऑफिसर मनीष सहदेव की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस वायुसेना स्टेशन की परिचालन गति को सफलतापूर्वक बनाए रखा। इसे आगे की पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :2 पिकअप बोलेरो वाहन में 6 गौवंश के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार