गॉधी जी व शास्त्री जी के जीवन आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में गॉधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
पुण्डरीक पीके पाण्डेय, बहराइच। गॉधी जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई जिलाधिकारी मोनिका रानी ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती की शुभकामनाएं एवं बधाई देते कहा कि गॉधी जी व शास़्त्री जी के सत्य और अहिंसा पर आधारित विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाई-चारा तथा सर्वधर्म संभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा हमें महात्मा गॉधी जी से मिलती है। मोनिका रानी ने सभी का आहवान किया कि किसी दूसरे की आलोचना किये बिना हम जहॉ पर भी हैं, अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली प्रकार से करें यही देश के शहीदों को सच्ची श्रृद्वांजलि होगी। डीएम ने कहा कि हमें गॉधी जी व शास्त्री जी के आदर्शों का संकल्प लेकर पूरी जिम्मेदारी के साथ देश की उन्नति के लिए कार्य करना होगा।
यह भी पढ़ें :पुल बंद होने से पानी में डूबीं फसलें, लोगों के घरों तक पहुंचा पानी

इसके अलावा क्षय रोग नियंत्रण अभियान अन्तर्गत टी.बी. मुक्त हुए जिले के 15 ग्रामों भैंसाही, भैसहा, गुन्दौरा, उमरी दहलो, खुजकीपुर, विश्वनाथ गांव, परिणामपुर, जलालपुर बसहिया, सुल्ताना माफी बनिहारी, भदवानी, बहोरवा, दूसरा पारा, करीडीहा व परसिया पण्डित के ग्राम प्रधानों कांस्य मोमेन्टों तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान कवियों एवं शायरों लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ‘मृदुल,’ अल्लन बहराइची, नज़र बहराइची व रईस सिद्दीकी द्वारा काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गईं। जबकि भानू जायसवाल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। डा. वेद मित्र शुक्ल ने बॉसुरी वादन कर गांधी जी के प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’’ को प्रस्तुत किया। डीएम द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाली माण्टेसरी स्कूल की छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तदोपरान्त अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों व संभ्रान्तजन के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में गॉधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात डीएम ने अधिकारियों व अन्य के साथ त्रिमूर्ति स्थल पर जाकर माल्यार्पण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी संदीप मिश्र ने किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह व कलेक्ट्रेट एवं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : पुल बंद होने से पानी में डूबीं फसलें, लोगों के घरों तक पहुंचा पानी