गांव के मुखिया रह चुके मुर्गा फार्म हाउस के मालिक की हत्या
ईंट से कुचल कुचलकर की गई हत्या से फैली दहशत, एसपी के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (हरदोई)। गांव के मुखिया रह चुके मुर्गा फार्म हाउस के मालिक की ईंट से कुचल कुचल कर हत्या कर दी गई। रविवार की भोर पहर वहीं फार्म हाउस पर उसका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ देखकर वहां हड़कंप मच गया। शव से कुछ दूर पर खून से रंगी हुई एक ईंट पड़ी हुई थी। उसी से कुचलकर हत्या को अंजाम दिया गया। वारदात का पता होते ही एसपी राजेश त्रिवेदी फॉरेंसिक टीम के साथ वहां पहुंचे ।फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
यह भी पढें : नौकरी से विदाई होती, उससे पहले ही दुनिया से हो गया विदा
बताया गया है कि मल्लावां कोतवाली के करवां निवासी 55 वर्षीय राम आसरे दिवाकर पुत्र पुत्ती लाल दिवाकर गांव के मुखिया रह चुके हैं। उन्होंने अपने घर से कुछ दूरी पर कल्याणी नदी के किनारे मुर्गा फार्म हाउस शुरू किया और उसकी देखभाल के लिए वही दिन बिताया करते साथ ही रात में भी वही रुकते थे। शनिवार की रात को घर से खाना पीना करने के बाद राम आसरे दिवाकर रोज की तरह मुर्गा फार्म हाउस पर पहुंच गए। वहां आस-पड़ोस के लोगों के बाद राम आसरे वही चारपाई पर सो गए। रविवार की दोपहर गांव के कुछ ग्रामीण उधर से निकले तो वहां मुखिया रह चुके राम आसरे का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ देखकर शोर मचा दिया। शोर शराबा होने पर वहां आस पड़ोस के गांव वालों को वारदात का पता हुआ तो वह सब दौड़ पड़े। एसएचओ मल्लावा शेषनाथ सिंह सबसे पहले वहां पहुंचे उसके बाद एसपी राजेश द्विवेदी के साथ फॉरेंसिक टीम विवाह पहुंच गई। लोगों का कहना है कि जहां पर शव पड़ा हुआ था। उससे कुछ ही दूरी पर खून से रंगी हुई एक ईंट भी पड़ी हुई थी। ईअंट देखने से पता चल रहा था, कि उसी से कुचलकर उसकी हत्या की गई। वहां पहुंची पुलिस ने मौके वारदात की घेराबंदी कर दी। वहां पहुंचे एसपी का कहना है कि सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। हर एक पहलू की जांच कर रही है। एसपी का दावा है कि पुलिस की टीमें लगाई गई है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा। बेटे की मौत से टूट चुका था राम आसरे गांव के मुखिया रहने के साथ-साथ लोगों की हर दुख परेशानी में साथ साथ रहने वाले राम आसरे को हर कोई मानता था। उनके चार बेटे राहुल, अंकुर, सोनू और अंकित के अलावा एक बेटी ममता हैह अंकुल और ममता की शादी करने के बाद से वह अपने छोटे बेटे को और भी चाहने लगा था। कुछ ही दिनों पहले छोटे बेटे अंकित की मौत हो गई थी। उसके ना रहने के बाद से राम आसरे टूट चुका था। उसने लोगों से बोलना चालना काफी कम कर दिया था। उसकी हत्या किए जाने से घरवाले काफी डरे हुए हैं।
यह भी पढें : नौकरी से विदाई होती, उससे पहले ही दुनिया से हो गया विदा