खुले में शराब पीने वालों पर चला गोरखनाथ पुलिस का हंटर
थाना प्रभारी गोरखनाथ जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व हुई कार्यवाही 6 व्यक्ति गिरफ्तार
दिनेश चन्द्र मिश्र,गोरखपुर। शराब की दुकानों से शराब खरीद कर सड़को पर खड़े होकर शराब पीने वालों के लिए गोरखनाथ पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है। अभी कुछ दिनों पहले भी 4 दर्जन से अधिक लोगो पर कार्यवाही गोरखनाथ पुलिस ने किया था। एक बार फिर ऑपरेशन एंटी चीयर्स के अंतर्गत गोरखनाथ पुलिस ने अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें :खुले में शराब पीने वालों पर चला गोरखनाथ पुलिस का हंटर
गोरखनाथ थाने की पुलिस ने शनिवार को गोरखनाथ थाना क्षेत्र में खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया और 6 व्यक्तियों को खुले में शराब पीते हुए गिरफ्तार कर लिया। गोरखनाथ क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को गोरखनाथ थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार में खुले में शराब पी रहे लोगो पर कार्यवाही की पैदल गश्त के दौरान खुले में सड़क पर खड़े होकर शराब पीने वालो ने जब पुलिस को देखा तो वो इधर उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके शराबियों को पकड़ा।
गोरखनाथ पुलिस ने चारो तरफ से घेराबन्दी करके 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और सभी के खिलाफ धारा 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चलाना किया गया। गोरखनाथ पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से शराबियों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी ने बताया है कि खुले स्थान पर किसी को भी शराब पीने की इजाजत नही है और गोरखनाथ पुलिस निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही करती रहेगी। इस अभियान में धर्मशाला चौकी प्रभारी अमरेश सिंह भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :खुले में शराब पीने वालों पर चला गोरखनाथ पुलिस का हंटर