केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तत्वधान में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा का हुआ आयोजन
सलेमगढ़ प्राथमिक विद्यालय नम्बर एक पर छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों का हुआ परीक्षा
अखिलेश कुमार द्विवेदी, जिला संवाददाता : कुशीनगर। सेवरहीं विकास खण्ड के सलेमगढ़ प्राथमिक विद्यालय में एन एस ए कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों का परीक्षा लिया गया। जिसमें छात्र छात्राओं और शिक्षकों के शैक्षिक गुणवत्ता स्तर के जाँच परख के लिए परीक्षा लिया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय के कक्षा तीन के 20 बच्चों का परीक्षा हुआ , कुल 45 प्रश्नों को 90 मिनट में हल करना था।
यह भी पढ़ें :नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम से कराया अवगत।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) द्वारा रखी गई नींव पर निर्माण करते हुए, PARAKH राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 को प्रत्येक जिले में शिक्षा प्रणाली के समग्र स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए, व्यापक संस्थाओं के रूप में स्कूलों का आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
(एनएएस) भारत में हर तीन साल में आयोजित किया जाने वाला एक व्यापक शैक्षिक मूल्यांकन सर्वेक्षण है। इसे स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा प्रशासित किया जाता है, जो शिक्षा मंत्रालय के अधीन काम करता है।
इस अवसर पर परीक्षक कृष्णा कुमार, डायट प्रशिक्षु नीतू मौर्या, प्रधानाध्यापक बब्लू कुमार, शिक्षक राकेश गुप्ता, अखिलेश द्विवेदी उर्फ राजू दुबे, प्रियंका सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम से कराया अवगत।