केंद्र सरकार मुद्दों पर बात नहीं करती ये सिर्फ जनता को गुमराह करती – प्रियंका गांधी
जो मीट का एक्सपोर्ट करते हैं, उनसे 250 करोड़ रुपये वसूल लिए - अखिलेश यादव, सपा सुप्रीमो
अभिषेक कुमार सिंह,जिला प्रभारी : गोरखपुर। गोरखपुर के सहारा इस्टेट के मैदान में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार मुद्दों पर बात नहीं करती ये सिर्फ जनता को गुमराह करती है।
यह भी पढ़ें :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, सपा-कांग्रेस गठबंधन की डूब चुकी है कमल का फूल खिल चुकी है
प्रियंका ने कहा कि आज देश में 70 करोड़ बेरोजगार हैं।लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी इस पर बात नहीं करते। इन्होंने किसानों की आय दोगुना करने की बात की थी, लेकिन आज वे पहले से भी गरीब हो गए हैं। लेकिन, मोदी उनके बारे में बात नहीं करते। प्रियंका ने कहा, मोदी कहते हैं कि सारा देश उनका परिवार है, लेकिन वे कभी परिवार की परेशानियों के बारे में बात नहीं करते। अब वक्त आ गया है कि उन्हें बेरोजगार और किसान बता दें कि बेरोजगारी और किसानों की पीड़ा क्या है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा के नेता संविधान बदलने की बात करते हैं, पर हम आपसे जुड़े मुद्दों की बात करते हैं। हम बताते हैं कि हम सत्ता में आए तो वे रोजगारों के लिए क्या करेंगे। हमारी सरकार महिलाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपये देगी। किसानों की कर्ज़ माफी और कृषि उत्पादों से जीएसटी हटाएंगे। शिक्षा के लिए लिया गया कर्ज माफ करेंगे। मजदूरों की दिहाड़ी कम से कम 400 रुपये कराएंगे।
इंडिया गठबंधन के सहयोगी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मंच से संबोधन करते हुए कहा, जो मीट का एक्सपोर्ट करते हैं, उनसे 250 करोड़ रुपये वसूल लिए और हमें आपको वैक्सीन लगवा दी। अब वही कंपनी कह रही है हम वैक्सीन वापस ले लेंगे। लगी वैक्सीन शरीर से कैसे खीचेंगे? आरोप लगाया, ये वो सरकार है, जो डराने के लिए बुलडोजर लेके आती है, लेकिन अगर एक भी परीक्षा लीक करने वाले पर कोई बुलडोजर चला हो हो बताएं? ये सरकार ने पेपर लीक करवाए हैं। सरकार ने युवाओं का एक तिहाही जीवन बर्बाद कर दिया।
यह भी पढ़ें :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, सपा-कांग्रेस गठबंधन की डूब चुकी है कमल का फूल खिल चुकी है