कुशीनगर अग्निकांड में जिंदा जल गया सब्जी विक्रेता का पूरा परिवार, 06 की मौत

घर में सोते समय रहस्यमय तरीके से लगी आग, पत्नी-4 बेटियां व इकलौते बेटे की जिंदा जलकर मौत, आग लगने के कारणों का नहीं चल सका है पता जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर। उरदहा बापू नगर गांव में एक सब्जी विक्रेता के घर में बुधवार रात को रहस्यमय तरीके से आग लग गई। आग की लपटों में सब्जी विक्रेता का पूरा परिवार जिंदा जल गया। पत्नी, बेटे और बेटियों समेत छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हुई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है। दर्दनाक घटना को जो भी सुन रहा है उसके रोंगटे खड़े हो रहे हैं। हादसा इतना भयानक था कि गांव के लोग बयां नहीं कर पा रहे।

यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में न सुन पाएंगे बाघों की दहाड़, न देख पाएंगे डॉल्फिन की उछल कूद
कुशीनगर जिले के रामकोला थाना अंतर्गत उरदहा बापू नगर गांव निवासी सब्जी विक्रेता नौमी लाल सब्जी की बिक्री कर के परिवार का गुजर-बसर करता था। सब्जी विक्रेता नौमी अक्सर दुकान पर सोता था जबकि उसकी पत्नी संगीता (38) घर में पुत्री अंकिता (11), लक्ष्मी (09), रीता (4) गीता (02) और पुत्र बाबू (01) के साथ रहती थी। आस-पड़ोस के लोगों के मुताबिक प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात नवमी लाल का पूरा परिवार खाना खा पीकर सो गया था।

रात में जब परिवार के लोग गहरी नींद में थे तभी 1:30 बजे के आसपास घर में अचानक आग लग गई। उस समय गांव के लोग भी अपने घरों में सो रहे थे। इसके चलते किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब सब्जी विक्रेता का परिवार आग की लपटों से घिर गया और अंदर सो रहे लोग बचाव के लिए चीख-पुकार मचाने लगे तब गांव के लोग दौड़े। लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक तब तक काफी देर हो चुकी थी। पूरा मकान आग की चपेट में आ गया था। घर धू-धू कर जल रहा था किसी की आंग की लपटों के बीच जाने की हिम्मत नहीं हुई।

कुछ ग्रामीणों ने थाने पर और फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन जब तक आग बुझाने की व्यवस्था होती तब तक घर के अंदर मौजूद मां बेटी और बेटे समेत सभी 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक नें घटनास्थल का दौरा किया है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है जांच के निर्देश दिए गए हैं। झुलसे भी समूह का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
इस हृदय विदारक घटना को जो भी सुन रहा है उसके रोंगटे खड़े हो रहे हैं। गांव के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आग लगी कैसे। उधर रामकोला थाना की पुलिस टीम भी जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में न सुन पाएंगे बाघों की दहाड़, न देख पाएंगे डॉल्फिन की उछल कूद