किसान पीजी कॉलेज सेवरही मे शिक्षक दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन

दिनकर विचार मंच द्वारा आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में सद्गुरु रितेश्वर महाराज डा0 रमापति राम त्रिपाठी वर्तमान सांसद देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी देवरिया असीम कुमार राय विधायक तमकुही राज की गरिमा मय उपस्थित एवं संबोधन- डॉ0 विजय राय

कृष्णा यादव, तमकुहीराज /कुशीनगर।भारत में प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन डा0सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़ा है जो की एक प्रतिष्ठित शिक्षण, दार्शनिक और भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे। यह दिन छात्रों को अपने शिक्षकों की प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें :हलचल, हंगामा, कार्रवाई और बरामदगी को समेटे बीत गया एक और हप्ता

5 सितंबर 2024 को किसान पीजी कॉलेज सेवरही के प्रांगण में दिनकर विचार मंच के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । जिसमें सद्गुरु रितेश्वर महाराज पूर्व सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी वर्तमान सांसद शशांक मणि त्रिपाठी तमकुहीराज विधायक असीम कुमार राय के अलावा अन्य प्रबुद्ध जनों का आगमन हो रहा है।

संगोष्ठी के आयोजक दिनकर विचार मंच के अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. विजय कुमार राय ने युक्त जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध वर्ग को बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आमंत्रण पत्र भेज कर आमंत्रित किया है।

यह भी पढ़ें :हलचल, हंगामा, कार्रवाई और बरामदगी को समेटे बीत गया एक और हप्ता