कांग्रेस मंडल कार्यालय पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

विधानसभा तमकुही राज में कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस मंडल कार्यालय पर अजय कुमार लल्लू के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

कृष्णा यादव ,विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/ कुशीनगर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विधानसभा तमकुही राज के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने रविवार को कांग्रेस मंडल कार्यालय विधानसभा तमकुहीराज पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीतने के लिए कमर कस कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा।

यह भी पढ़ें :बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत

इस अवसर पर पूर्व विधायक में कहा कि संविधान बचाने लोकतंत्र बचाने की इस लड़ाई में हम सब एकजुट होकर देवरिया लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीताने का कार्य करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।

संविधान बचाने लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में हम सब एक जुट होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीतने के लिए आज से सभी लोग लग जाए जीतेगा संविधान जीतेगा इंडिया- अजय कुमार लल्लू

पूरे भारत में परिवर्तन की लहर चल रही है मैं अमेठी और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से आया हूं। दोनों जगह पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं साथ ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी की मदद कर रही है तथा समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी की मदद कर रही है। जहां पर आम आदमी पार्टी है आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीतने का कार्य पुरजोर टक्कर देकर कर रहे हैं। इस बार जीतेगा संविधान और जीतेगी इंडिया।


लोकसभा चुनाव में लोगों में उमडा जज्बा और जुनून सर पर टोपी लगाकर अपने दिलों का कर रहे इजहार

ग्राम सभा सरया बुजुर्ग के ग्राम प्रधान मनान अंसारी सर पर टोपी लगाकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के प्रति अपने गांव में जन-जन को दिया संदेश

तमकुहीराज-कुशीनगर। लोकसभा के मद्देनजर चुनाव प्रचार की प्रक्रिया में ग्राम प्रधान सरया बुजुर्ग अपने सर पर इंडिया गठबंधन का टोपी लगाकर अपने गांव में घूम-घूम कर ग्रामीणों से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह के लिए वोट मांगा तथा अपने दिलों का इजहार प्रकट करते हुए देश में परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को रोजगार देने के लिए तथा गांव के विकास में चुने हुए नुमाइन्दो से जनता को रूबरू कराने के लिए तथा संवाद के लिए समाजवाद को जीवित और ज्वलंत करने के लिए जनप्रतिनिधियों को जो जनता चुनती है उसके बीच में संवाद के लिए हमेशा उपलब्ध रहने के लिए आश्वासन देते हुए इस बार इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट मांगा।

एक ग्राम प्रधान द्वारा अपने दिलों का इजहार करना जनता में भारी पड़ा है तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें :बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत