कांग्रेस जनों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया

स्वर्गीय राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के निर्माता एवं संचार क्रांति के जनक थे। - आशुतोष तिवारी

दिनेश चंद्र मिश्र, मंडल प्रभारी : गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी गोरखपुर के तत्वाधान में आज कांग्रेस जनों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के निर्माता एवं संचार क्रांति के जनक थे। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था लागू कर देश के सभी ग्राम पंचायत को विकास से जोड़ने का कार्य किया।

यह भी पढ़ें :सब्जी बेचने वाली 13 वर्षीय मासूम से रेप, वारदात के बाद हत्या करने की दी धमकी

वह युवा प्रधानमंत्री होने के साथ ही दूरदर्शी भी थे उन्होंने युवाओं के लिए मतदान की उम्र 18 वर्ष तय की ताकि देश के युवा अपने भविष्य के लिए सरकार चुनने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

जिला उपाध्यक्ष एवं प्रशासन प्रभारी तौकीर आलम ने कहा कि नवोदय विद्यालयों की स्थापना कांग्रेस की देन है जिसमें कम फीस देकर विद्यार्थी अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। पूर्व महापौर प्रत्याशी डॉक्टर सुरहीता करीम ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों सुधार करने का कार्य किया।

पूर्व महापौर प्रत्याशी नवीन सिन्हा ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के नेतृत्व में देश आधुनिक रूप से बहुत आगे बढ़ा कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर वजाहत करीम ,एस० इकबाल अहमद ,अनवर हुसैन, तेजनारायण श्रीवास्तव,बालमुकुंद चतुर्वेदी,प्रभात चतुर्वेदी, प्रमोद निषाद,राजीव सिंह गुलाम ताहिर, एजाज अहमद,आशीष सिंह, रामू कुशवाहा स्वप्निल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :सब्जी बेचने वाली 13 वर्षीय मासूम से रेप, वारदात के बाद हत्या करने की दी धमकी