कर्मचारियों एवं सामान्य मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने के लिए किया आह्वान
जिन मतदाता कर्मियों का निवास स्थान और ड्यूटी क्षेत्र एक ही लोकसभा में है उनके लिए ईoडीoसीo अर्थात निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र किया गया जारी
अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी :गोरखपुर। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के प्रथम दिन लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान कर्मी के रूप में लगे हुए शिक्षक, कर्मचारी साथियों का अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच जिला इकाई गोरखपुर के पदाधिकारीयों द्वारा जिला अध्यक्ष सुनील दूबे के नेतृत्व में वोट देने के लिए प्रेरित एवं संदेश दिया।
यह भी पढ़ें :‘ध्यान धारा’ में श्री गुरु ने कहा, जितनी जल्दी ध्यान शुरू करेंगे, जीवन में संतुष्टि पाना उतना ही आसान
जिसमें अटेवा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, मनोज कुमार शर्मा ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्षा महिला मोर्चा वंदना सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष खजनी प्रवीण कुमार,जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद तथा जिला संगठन मंत्री अर्जुन गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया।
जिन मतदाता कर्मियों का निवास स्थान और ड्यूटी क्षेत्र एक ही लोकसभा में है उनके लिए ईoडीoसीo अर्थात निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी किया गया है। वह अपने ड्यूटी स्थल पर ही ईवीएम मशीन से मतदान करेंगे तथा जिन मतदान कर्मी का निवास स्थान और ड्यूटी क्षेत्र दोनों अलग-अलग लोकसभा में हैं। उनका पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रशिक्षण के दिन मतदान होना है तथा ऐसे शिक्षक, कर्मचारी जिनका निवास स्थान गोरखपुर है। किंतु गैर जनपद में चुनाव ड्यूटी में लगे हुए हैं सर्विस कर रहे वे भी प्रशिक्षण अवधि में20/5 से 27/5/2024 तक प्रशिक्षण स्थल पर आकर अपने मतदान का प्रयोग कर सकते हैं।
इसी क्रम में मौजूद रहे सुनील कुमार दूबे, मनोज कुमार शर्मा, राजकुमार, वंदना सिंह, अर्जुन गुप्ता, विरेन्द्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार भारती, साथ में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :‘ध्यान धारा’ में श्री गुरु ने कहा, जितनी जल्दी ध्यान शुरू करेंगे, जीवन में संतुष्टि पाना उतना ही आसान