ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरे

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने लगवाया कैमरा

अभिमन्यु शर्मा,कसया /कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए थाना कसया पुलिस के अपील पर गोबरही चौराहे पर जिला पंचायत सदस्य द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने पर शुक्रवार को कसया थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :जिउतिया पूजा के अवसर पर रणटोल भदुली में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

कैप्शन -

आपको बता दे कि यहां पर नि:शुल्क पानी प्लांट लगा है। जिस पर आए दिन आकर कोई ना कोई अराजक तत्व कुछ ना कुछ नुकसान किया करते थे। जिसके लिए आमजन द्वारा रोज कसया पुलिस थाने पर तहरीर दी जाती थी। जिसको देखते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के द्वारा इसी चौराहे पर बृजेश कुशवाहा के मकान के ऊपर कैमरा लगाये जाने पर कसया थाने के एस.आई.विपिन सिंह, एस,आईं अजित कुमार, सिपाही सुनील राजभर, सिपाही मिथिलेश सिंह इत्यादि कांसटेबल के द्वारा शुक्रवार को गोबरही चौराहे पर पहुंच कर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतवंत यादव को और बृजेश कुशवाहा को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान वहां पर अमन जयसवाल अमित मद्धेशिया अविनाश राव विजय यादव रविंद्र वर्मा रविंद्र गुप्ता, दीनानाथ ओझा,प्रदीप मद्धेशिया,सचिन राव और इत्यादि ग्रामवासी वहां मौजूद रहे।

कुशीनगर पुलिस कप्तान ने निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किए फेरबदल

कुशीनगर। शुक्रवार देर रात कुशीनगर पुलिस महकमे में एसपी धवल जयसवाल ने बड़े पैमाने पर फेर- बदल किया।आपको बता दें कि लंबे समय से एक ही जगहों पर तैनात रहे चौकी प्रभारियों के साथ 51 उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया। एसपी ने बताया की यह व्यवस्था ट्रांसफर रूटीन प्रक्रिया के तहत कानून व्यवस्था को चुस्त -दुरुस्त करने के मद्देनजर किया गया है।

यह भी पढ़ें :जिउतिया पूजा के अवसर पर रणटोल भदुली में निकाली गई भव्य कलश यात्रा