एक्सट्रीम मार्केटिंग कंपनी पर जमाकर्ताओं ने धोखाधड़ी एवं गुमराह करने का लगाया आरोप
कंपनी ने जमाकर्ताओं को जमा धनराशि के 15% हर माह की 12 तारीख को वापसी का दिया था लॉलीपॉप
अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी :गोरखपुर। जनपद गोरखपुर में एक चिट फंड कंपनी और सामने आ रही है जिसमें जमाकर्ताओं के द्वारा एक्सट्रीम मार्केटिंग के विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे,जिन्होंने पूर्व में जमाकर्ताओं को आश्वासन दिया था कि कंपनी 36 माह के अंदर रिटर्न पॉलिसी के अंतर्गत काम करेगी और जितना पैसा आप लोग लगाएंगे और लगाने वाले व्यक्ति की एक आईडी जमाकर्ता द्वारा जितने खाता खोले जाएंगे के नाम पर जमा धनराशि का 15% हर माह की 10-11 व 12 तारीख को वापसी आई डी के साथ ओटीपी नंबर पर वादी के खाते में आ जाएगी।
यह भी पढ़ें :पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा कुशीनगर पुलिस टीम को किया गया सम्मानित
यानी जो व्यक्ति अपनी आईडी में जितना पैसा जमा करेगा उसे पैसे की 15% का इंटरेस्ट उसे खाते में उपरोक्त दिए तारीखों पर आती रहेगी। इस प्रकार कंपनी ने दो-तीन महीने तक उपरोक्त शर्तों का पालन कुछ वादिगणों के साथ किया।
जब पूर्ण रूप से बड़ी संख्या में जमाकर्ता उनके विश्वास में आ गए तो कंपनी के कर्मचारियों ने धोखाधड़ी किया और झांसा देकर जमाकर्ताओं के खातों में पैसा देना बंद कर दिया। पीड़ित जमाकर्ताओं का आरोप है कि उक्त कंपनी के कर्मचारीगण विशेष अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं और उनकी पकड़ आपराधिक लोगों के साथ है।
पीड़ित जमाकर्ताओं ने बताया कि जब उनके द्वारा कम्पनी के अधिकारियों को फोन करके उपरोक्त कंपनी के पदाधिकारी से बात की तब उपरोक्त अधिकारियों ने कहा कि आप जो चाहो कर लो और पैसा तो वापस नहीं करेंगे साथ ही गलियों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे दी। कंपनी में पैसा जमा करने वाले जमा करता सामान्य एवं भारत के सभी नागरिक हैं जो किसी तरह से प्राइवेट नौकरी व्यापार करके अपना जीवन यापन करते हैं।
जिनमें अधिकतर जमाकर्ताओं ने कम्पनी पर विश्वास कर बहकावे में आकर अपने रिश्तेदारों से व्यवहार पर पैसा उधार लेकर कंपनी की कथनानुसार पैसा वापसी के झांसें में आकर पैसा लगा दिए हैं।
जमाकर्ताओं ने कुछ ऐसे ही अपने जानने वाले व्यवहारी रिश्तेदार आदि लोगों की भी आईडी खोलवाकर पैसे डबल होने के लालच में उनका पैसा भी लगवा दिया। जिससे जमाकर्ता मानसिक सामाजिक रूप से जिन लोगों का पैसा लगवाया है उनके द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे हैं। कंपनी से कई बार कहने जाने के बाद भी किसी प्रकार का आश्वसन जमाकर्ताओं को अभी तक नहीं मिला, न ही संतोषजनक जबाब दिया गया है।
यह भी पढ़ें :पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा कुशीनगर पुलिस टीम को किया गया सम्मानित