आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार
परिवारजनों का कहना था कि थानाध्यक्ष तरयासुजान के प्रयास के बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
अखिलेश कुमार द्विवेदी, जिला संवाददाता : पिपराघाट/तमकुहीराज/कुशीनगर। जनपद के तरयासुजान क्षेत्र के ग्राम भावपुर में जन्मदिन का उत्सव मनाने मनरेगा पार्क में गोली मारकर युवक की हत्या के मामले में मंगलवार की सुबह गांव वाले प्रशासन के सिथिल रवैएँ से नाखुश रहे और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव का अंतिम संस्कार न करने की मांग को लेकर अड़ गए। जिससे माहौल बिगड़ने कि स्थिति को देखते हुंए पुलिस प्रशासन द्वारा बहुत समझाने पर परिजन व गांव के लोग पुलिस के आश्वासन पर मान गए । तब जाकर मृतक संदीप आर्य का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें :रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर : सीएम योगी
तरयासुजान थाना क्षेत्र के भावपुर निवासी अनिरुद्ध पासवान के पुत्र संदीप पासवान 24 वर्ष को जन्मदिन कार्यक्रम पर लिए गांव के मनरेगा पार्क में गढ़ीमाता स्थान के पास लें जाया गया । जिस दौरान कार सवार युवकों ने संदीप पर गोली चला दी।जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की शाम, शव ज़ब उसके घर पहुंचा तब गांव के लोगों की भीड़ लग गई।
परिवारजनों का रो -रो कर बुरा हाल था। आवेश में आकर परिवारजन प्रशासन के खिलाफ आरोपियों के ना पकडे जाने तक शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े रहे। सीओ तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा सहित पुलिसकर्मियों के काफ़ी प्रयास के बाद मृतक के परिवार वाले मंगलवार को अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए ।
इंस्पेक्टर तरयासुजान आशुतोष सिंह ने बताया कि आक्रोशित परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि कोई भी आरोपी बचेगा नहीं। पुलिस अपना कार्य कर रही है। इसके बाद परिजन माने और अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए।
यह भी पढ़ें :रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर : सीएम योगी