आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर बिजली कटौती के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रदेश भर में हो रही बिजली कटौती को चुनौती दी। जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती हो रही है।
बहराइच। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर बिजली कटौती के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रदेश भर में हो रही बिजली कटौती को चुनौती दी।
यह भी पढ़ें : क्लिक करें सारस की फोटो और वन विभाग की विशेष गणना में करें सहयोग
जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती हो रही है। फोर्स कट के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। पूरे प्रदेश में बिजली कटौती के संकट से लोग जूझ रहे हैं, इसकी तीव्रता के कारण लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं, अकेले पूर्वांचल में कई लोगों की मौत हो चुकी है। क्लीनिक में भर्ती मरीज परेशान हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा यह बेहद दुखद है कि 21वीं सदी में भी लोगों को बिजली जैसी बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही है। विद्युत सप्लाई के अभाव में, लोगों की मौत हुई है, ये मौत नहीं हत्या है, ये दुखद है कि बीजेपी के लोग मौतों पर बेहूदा बयान दे रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को बिना किसी कटौती के 24 घंटे बिजली दे रही है। उत्तर प्रदेश के लोगों को योगी सरकार से यह जानने की जरूरत है कि जब दिल्ली के लोगों को मुफ्त और लगातार 24 घंटे बिजली मिल सकती है, तो उत्तर प्रदेश के लोगों को देश की सबसे महंगी और लगातार 24 घंटे बिजली क्यों नहीं मिल सकती है। ? जबकि भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश के लोगों को मुफ्त और 24 घंटे बिजली की गारंटी दी थी, लेकिन यह प्रतिबद्धता किस कारण से जुमला बन गई? जिलाध्यक्ष ने कहा जनता को जागरूक होने की जरूरत है।
आज उत्तर प्रदेश को 27,000 मेगावाट बिजली की जरूरत है और मात्र 4,000 मेगावाट बिजली बन रही है, 23,000 मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है, फिर भी अघोषित बिजली कटौती के कारण 10-12 घंटे की बिजली कटौती हो रही है। व्यक्ति असाधारण रूप से तनावग्रस्त हैं।
वर्तमान में विद्युत प्रमंडल में 1 लाख प्रतिनिधियों की आवश्यकता है, परंतु विद्युत कार्यालय में मात्र 34 हजार प्रतिनिधि कार्यरत हैं, 66 हजार विद्युत प्रतिनिधियों की कमी है, जिसके कारण कार्यालय में आशा के अनुरूप काम नहीं हो पाता है, आये दिन ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं , तार अनियंत्रित होकर टूट रहे हैं।प्रतिनिधियों के अभाव में काम नहीं हो पा रहा है और लोग तंगहाली में रहने को मजबूर हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अनुरोध:
1. प्रदेश में निरंतर विद्युत आपूर्ति दी जाए ताकि लोगों को इस गंभीर समस्या से राहत मिल सके और लोगों की मौत न हो।
2. राज्य में गर्मी के कारण मरने वाले लोगों के समूहों को वैध पारिश्रमिक और सरकारी नौकरियां दी जानी चाहिए।
3. बिजली विभाग में कर्मचारियों के अरसे से रिक्त पदों को शीघ्र प्रमुखता से भरा जाए।
प्रदेश सह प्रभारी यूथ विंग दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शन में अंकित मिश्रा, तौहीद आलम, मदनलाल वर्मा, मो सईद खान, बुद्धराम पटेल, प्रदीप कुमार सिंह, नज्जन, अकरम, जैनुलाब्दीन, जकी उल्लाह, रजत चौरसिया, रिजवान मलिक, भीष्म त्रिपाठी और आशित कुमार श्रीवास्तव, पंकज सोनकर, राकेश कश्यप, खुर्शीद, चंद्रेश कुमार वर्मा, शकील अहमद, इजाजखान, डॉ. तनवीर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : क्लिक करें सारस की फोटो और वन विभाग की विशेष गणना में करें सहयोग