आदर्श कल्याण सेवा समिति के भूतपूर्व प्रबंधक की पुण्यतिथि पर लोगों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

गोरखनाथ दुबे ,बहराइच। आदर्श कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालित ओल्ड एज होम राजापुर माफी में आज समिति के भूतपूर्व प्रबंधक स्वर्गीय कृष्णा चंद्र प्रधान की पुण्य आत्मा की पुण्यतिथि आज वृद्ध आश्रम पर संपन्न कराई गई।

यह भी पढ़ें :देवरिया न्यूज़ : गैर इरादतन हत्या में आठ वर्ष की सजा

सर्वप्रथम भूतपूर्व प्रबंधक के बेटे वरिष्ठ समाज सेवक प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान जी ने अपने बाबूजी को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नाम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके बाद आश्रम अधीक्षक श्रीमती अनुराधा ने पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वह आशीर्वाद भी प्राप्त किया बाद में वृद्ध आश्रम में निवास कर रहे सभी व्रत माता-पिता समस्त स्टाफ ने पोस्ट चढ़कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भूतपूर्व प्रबंधक स्वर्गीय कृष्ण चंद्र प्रधान जी ने लगातार 33 वर्षों तक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य किया था सन 1993 में रिटायर होने के बाद समाज सेवा करने में लग गए और फिर सन 1994 में भारत सरकार द्वारा अस्थाई लोक अदालत के मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त कर दिए गए अपने सर्विस के समय उन्होंने बहुत सारे लोगों को नौकरी पर भी लगाया वह बहुत सारे बच्चों का भविष्य भी बनाया ऐसे महान पुण्य आत्मा को लोग आज बड़े ही सम्मान की निगाह से देखते हुआ याद करते चले आ रहे हैं।

स्वर्गीय प्रधान जी जगह-जगह निशुल्क सिविल लगाकर लोगों को जानकारी प्रदान करते थे और समाज सेवा की भावना से सभी को निशुल्क रूप से अन्य अन्य प्रकार की सामग्रियां भी भेंट किया करते थे। समाज सेवा करना उनका परम उद्देश्य रहता था ऐसी पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज मुझे बहुत ही अपने बाबूजी की याद आ रही है काश आज वह हमारे बीच होते तो मुझे अपने हाथों से आशीर्वाद प्रदान करते मेरे बड़े भाई भूतपूर्व मजिस्ट्रेट श्री अशोक कुमार प्रधान जी का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने के कारण बाबूजी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु वृद्धाश्रम नहीं आ सके हैं बाबूजी से निवेदन है कि वह बड़े भैया को ढेर सारा आशीर्वाद अपने द्वारा उनके समस्त परिवार को भी आशीर्वाद प्रदान करें वह सदा सुखी रहने का आशीर्वाद भी प्रदान करें मैं प्रबंधक वरिष्ठ समाज सेवक अनिल कुमार प्रधान भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरे बाबूजी की तरह सभी को पिता प्राप्त हो आज मुझे अपने बाबूजी की कमी का बहुत ज्यादा एहसास हो रहा है और मुझे बहुत रोना आ रहा है।

मेरे बाबूजी सन 2006 में हॉट अटैक पढ़ने के कारण हम सभी को इस दुनिया में अनाथ छोड़ कर चले गए तभी से या सारी जिम्मेदारियां समिति का प्रबंधक पद की जिम्मेदारी मुझे दे दी गई मेरे स्वर्गीय बाबूजी पूर्वजों के प्रति सच्ची श्रद्धा के प्रतीक हैं हमारे हिंदू धर्म के अनुसारप्रत्येक शुभ काम की शुरुआत करने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है.।

मैं प्रबंधक वरिष्ठ समाज सेवक अनिल कुमार प्रधान प्रातः काल उठकर सर्वप्रथम अपने स्वर्गीय बाबूजी को याद करते हुए उन्हें प्रणाम करता हूं उनके बाद ही दिनचर्या के काम की शुरुआत करता हूं मुझे अपने स्वर्गीय बाबूजी का पूरा आशीर्वाद प्राप्त होता रहता है और मेरे हर कार्य में मुझे सफलता भी प्राप्त होती रहती है। बाबूजी से प्रार्थना करता हूं कि मेरे स्वर्गीय बाबूजी बड़े भाई के परिवार को ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान करें और मुझे शक्ति भी प्रदान करें ताकि मैं उनके बताए हुए ढंग से समाज की सेवा कर सकूं और सभी का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकूं। हमेशा उन्हीं के सिखाए रास्ते पर चलने की पूरी कोशिश करता हूं और उन्हीं के बताए हुए ढंग से सारे कार्य व समाज सेवा करने की भरपूर कोशिश करता हूं। भगवान मेरे बाबूजी की आत्मा को शांति प्रदान करें।

वार्डन श्रीमती अनुराधा ने सभी वृद्ध माता-पिता को फल मिष्ठान व गर्म टोपी आदि का वितरण कराया प्रबंधक वरिष्ठ समाज सेवक अनिल कुमार प्रधान जी ने अपने हाथों से सभी वृद्ध माता-पिता वह समस्त स्टाफ को गर्म टोपी पहनकर सभी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें :देवरिया न्यूज़ : गैर इरादतन हत्या में आठ वर्ष की सजा