अयोध्या में बालिका के साथ दुराचार व हत्या के विरोध में कायस्थ महासभा ने दिया ज्ञापन

मुकेश कुमार  (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (गोंडा)। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक मणि श्रीवास्तव के नेतृत्व में अयोध्या जिले में हुए नाबालिक बच्चे के दुराचार के साथ किए गए निर्मम हत्या के संबंध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिलाधिकारी को समाज के संगठन व अधिवक्ता समाज की ओर से ज्ञापन दिया गया। कायस्थ समाज के सभी संगठनों द्वारा सोमवार को अधिवक्ताओं द्वारा अयोध्या में हुए नाबालिक बच्चे के साथ दुराचार निर्मम हत्या के संबंध में ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया। जिसको मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा प्राप्त कर कार्यवाही कराने की बात कही गई।

यह भी पढें :पथ संचलन में स्वयंसेवकों की एकता अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का कदमताल

कायस्थ समाज व अधिवक्ताओं ने विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री से ज्ञापन में चार मांग की गई है। जिस प्राइवेट स्कूल में घटना घटित हुई स्कूल का प्रदेश के समस्त स्कूलों की लाइसेंस निरस्त किया जाये। विद्यालय प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन को गुमराह करने तथा आरोपों को छुपाने की जांच कराई जाए। अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। मुकदमे की फास्ट ट्रैक कोर्ट में समय सीमा के अंदर निस्तारण करने की व्यवस्था की जाए। मृतक परिवार के लोगों को एक करोड़ का मुआवजा सुनिश्चित कराया जाए।ज्ञापन देने में चित्रगुप्त सभा के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव और पप्पू चित्रांश कल्याण परिषद के संरक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक मणि श्रीवास्तव, श्रीकांत पांडे,  शंकर श्रीवास्तव, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार, राकेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, अंजनी श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार श्रीवास्तव, गणेश श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, आनंद कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश वासुदेव श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र, तद्भाव जगन्नाथ प्रसाद, प्रभाकर कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, श्री गंगा प्रसाद श्रीवास्तव, के के श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद पांडे, ऋषि कुमार श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, दिवाकर श्रीवास्तव, रामबाबू ओंकारनाथ श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव ,आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद ।

यह भी पढें : पथ संचलन में स्वयंसेवकों की एकता अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का कदमताल