अमृत भारत योजना के तहत, बोलपुर शांतिनिकेतन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

पूर्वी रेलवे अंतर विभागीय टीम के निरंतर और अथक प्रयासों के साथ अपने मिशन में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  (कोलकाता) । पूर्वी रेलवे प्रतिष्ठित अमृत भारत योजना के तहत बोलपुर -शांतिनिकेतन स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की तीव्र प्रगति की घोषणा करते हुए रोमांचित है। यह पहल पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित रेलवे स्टेशनों में से एक पर बुनियादी ढांचे और सेवाओं को बढ़ाने में इस क्षेत्र की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें : मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मालदा में आयोजित की गई

बोलपुर -शांतिनिकेतन स्टेशन को आधुनिक और पुनर्जीवित करने की इस दृष्टि से रेलवे अगस्त में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत योजना के शुभारंभ के बाद से पूर्वी रेलवे अंतर विभागीय टीम के निरंतर और अथक प्रयासों के साथ अपने मिशन में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है। इस परियोजना का लक्ष्य बोलपुर -शांतिनिकेतन स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विश्व स्तरीय परिवहन केंद्र में बदलना है। यात्रियों के लिए रैंप, एलीवेटर और एक्सीलेटर सहित पहुंच बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं। बोलपुर -शांतिनिकेतन प्लेटफार्म के पुनर्निर्माण का कामजोरों पर है। यह महत्वपूर्ण सुधार विशेष रूप से ट्रेनों में चढ़ने और उतरने में अधिक सुलभ बना देगा।

यह भी पढ़ें : मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मालदा में आयोजित की गई