अमवा दीगर में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन
रैली के माध्यम से आमजनमानस में किया गया जन जागरूकता
अलोक कुमार उपाध्याय, जिला संवाददाता : दुदही /कुशीनगर। स्वयं सेवी संस्था स्वामी विवेकानंद जन कल्याण सेवा संस्थान पडरौना कुशीनगर के तत्ववाधान में शनिवार को संस्था के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह नेतृत्व में बिकास खंड दुदही,कुशीनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमवा दीगर में नशा मुक्त भारत अभियान का कार्यक्रम किया गया।
यह भी पढ़ें :महराजगंज में होगी ई-ऑफिस की स्थापना, कार्य निस्तारण में होगी शीघ्रता, नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
तत्पश्चात रैली के माध्यम से जन जागरूकता निकली गई। कार्यक्रम में ग्रामवासी व महिलाए भाग लिया, नशीली पदार्थ को पुरुष के अपेक्षा महिलाए ज्यादा नियंत्रण कर सकती हैं। इस कार्यक्रम मे यह बाते उभर कर आई। नशीली पदार्थ हमारे शरीर ओर आत्मा दोनो को नाश करती है। नशे के खिलाफ हर आदमी का जन आंदोलन का रूप देना चाहिए । हमारे समाज के युवा नशीली पदार्थ का सेवन करके भविष्य को अंधेरे के तरफ ले जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में उमेश प्रसाद, बुदई,रामदेव,विनोद कुमार,बिरेंद्र, अवधेश प्रसाद,योगेंद्र प्रसाद,,नजमा,दिनेश,सुरेश, जगिया देवी,कमली देवी,बताशी देवी,संगीता देवी,ग्राम प्रधान रिंकू सिंह पटेल सचिव अमरनाथ श्रीवास्तेव, ग्राम पंचायत सदस्य ,राजेंद्र, पसाद,भारतयादव आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें :महराजगंज में होगी ई-ऑफिस की स्थापना, कार्य निस्तारण में होगी शीघ्रता, नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर