अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर, दिनदहाड़े चलाई कई राउंड गोलियां
प्रशासन का थोड़ा भी खौफ नहीं है इन अपराधियों को, जो दिनदहाड़े पिस्तौल लहराते हुए फायरिंग करते हैं।
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता TV9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार)। भागलपुर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर दिखाई दे रहा है। जो की दिनदहाड़े कई राउंड गोलियां चलाते हैं। उनकी यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। प्राप्त समाचार के अनुसार जिले में अपराधी कितने भी बेलगाम हो गए हैं। कि उन्हें प्रशासन का थोड़ा भी खौफ नहीं है। फिल्मी अंदाज में एक अपराधी अपने हाथ में पिस्तौल लहराते हुए आता हैं और दिनदहाड़े बेखोफ एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन चार गोलियां फायरिंग करने लगता है।
यह भी पढ़ें : सोनबाद में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी, जहां से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
गांव वाले भी कुछ कम नहीं है गांव वाले उन्हें दौड़ा कर पकड़ लेते हैं और पुलिस के हवाले कर देतें है।हालांकि इस घटना से पूरा इलाका सहमा हुआ है। लोग घरों में बंद हैं। यह ताजा मामला भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के गांव सरमसपुर का है। जहां विनोद मंडल और उसके परिवार पर अपराधियों ने लगातार कई राउंड फायरिंग की, गनीमत रही की गोली की लगातार चार फायर अपराधी चूक गए। लेकिन इस तरह के लगातार फायरिंग से पूरा सरमसपुर इलाका दहल उठा। इस गोलीकांड की घटना कई एंगल से लाइव वीडियो आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। कि किस तरह अपराधी दिनदहाड़े गोली तड़ातड़ चला रहा है। गोली चलाने वाला अपराधी वीरेंद्र मंडल उर्फ हैग्गा अपने ननिहाल सरमसपुर में ही रहता है। जबकि उसका पुश्तैनी घर रहमतुल्लापुर नाथनगर बताया जा रहा है विवाद का कारण घर के पास रास्ते का बताया जा रहा है। मौके पर लोदीपुर पुलिस पहुंची और अपराधी को अपने ग्रफ्त में ले लिया। वही लोदीपुर थाना अध्यक्ष आर. के. झा ने कहा कि उचित जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सोनबाद में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी, जहां से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार