अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 57 पेटी देशी शराब सहित मोटर साइकिल के साथ 3 शराब तस्कर गिरफ्तार

आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मनीष ठकुराई , जिला क्राइम रिपोर्टर :कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अवैध शराब निष्कर्षण/परिवहन/बिक्री रोक-थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश बरामदगी व गिरफ्तारी में सफलता मिली।

यह भी पढ़ें :डीएम व एसपी ने सुनी जनता की फरियाद, दिए आवश्यक निर्देश

फोटो कैप्शन – बरामद की गयी 57 पेटी बंटी बबली देशी टेट्रा पैक शराब (कुल मात्रा 513 लीटर)

थाना तरया सुजान व साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 19.10.2024 को बाघाचौर व बिरवट कोनवलिया बंधा के पास से अभियुक्तगण मनोज यादव पुत्र काशीनाथ यादव साकिन बलेसरा टोला बाला हाथा थाना उचकागाँव जनपद गोपालगंज बिहार, 2. विशाल कुमार पुत्र परमानन्द शर्मा साकिन पिपराखास थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज बिहार, 3. दिलीप यादव पुत्र पन्नालाल यादव साकिन हरखौली थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार उनके निशान देही पर कुल 57 पेटी बंटी बबली देशी टेट्रा पैक शराब (कुल मात्रा 513 लीटर), घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटर साइकिल, दो अदद मोबाइल एन्ड्राइड,जामातलाशी 3,300/- रुपये नगद बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-369/2024 धारा 60/72 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछ-ताछ का विवरण
पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि वे लोग नदी के किनारे झाड़ियों में अवैध शराब का भण्डारण करते हैं। मौका देखकर दो पहिया वाहनों से पकडण्डी के रास्ते बिहार राज्य में ले जाकर तस्करी कर धन अर्जित करते हैं।

बरामदगी का विवरण
1- कुल 57 पेटी बंटी बबली देशी टेट्रा पैक प्रत्येक पेटी मे 45 पाउच प्रत्येक पाउच मे 200 एमएल ( कुल मात्रा 513 लीटर ) (कुल कीमत 1,50,000/ रुपये)
2- हीरो ग्लैमर लाल रंग BR28 C 4944 (कीमत लगभग 50,000/- रुपये)
3. होण्डा एसपी न्यू बिना नम्बर के चेचिस न0 ME4JC941GRD080444 (कुल कीमत लगभग 1,00,000/- रुपये )
4. दो अदद मोबाइल एन्ड्राइड
5. जामातलाशी 3,300/- रुपये नगद

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत साइबर थाना जनपद कुशीनगर,थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर से व0 उ0नि0 श्यामलाल निषाद,उ0नि0 शशांक शेखर राय, उ0नि0 महिपाल चौहान, उ0नि0 संजय कुमार सिंह, का0 रिषू यादव,का0 श्रीकृष्ण मौर्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :डीएम व एसपी ने सुनी जनता की फरियाद, दिए आवश्यक निर्देश