सिरताज सिंह हूमेला देवी शिक्षण एवम प्रशिक्षण गोपी संस्थान में स्मार्ट फोन बितरण कार्यक्रम का आयोजन

कुल 68 छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया,विद्यालय परिसर में विधायक ने एक पेड़ मॉ के नाम के क्रम में पौधरोपण किया।

मुकेश कुमार साहनी, महराजगंज। वैश्विक महामारी कोरोना काल में जब दुनिया में सब कुछ बंद हो चुका था,स्कूल कॉलेज ,उद्योग धंधे बंद हो गए थे। तब हमारे देश के छात्रों के समक्ष बड़ा संकट खड़ा हो गया था। शिक्षा प्रभावित हो रही थी। तब सरकार ने निर्णय लिया कि ऑन लाइन व्यवस्था के द्वारा कार्य किया जाये। बच्चो की शिक्षा भी प्रभावित हो रही थी, बच्चे पिछड़ रहे थे, सरकार ने छात्रों को ऑन लाइन शिक्षा के लिए प्रेरित किया जिसके परिणाम स्वरूप आज हम बच्चो को स्मार्ट फोन एवं टेबलेट मुफ्त देने का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :शह और मात पर मुख्यमंत्री ने लिटिल चैम्प से खूब की बात

फोटो कैप्शन – विद्यालय परिसर में विधायक ने एक पेड़ मॉ के नाम के क्रम में किया पौधरोपण

उक्त बातें सिरताज सिंह हूमेला देवी शिक्षण एवम प्रशिक्षण गोपी में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन बितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जयमंगल कन्नौजिया ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा। इस अवसर पर कुल 68 छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया। आगे सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की डीजी शक्ति योजना छात्राओं को शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। डिजिटल भारत के विकास के लिए स्मार्ट फोन अति आवश्यक कड़ी है। बशर्ते छात्र इसका सदुपयोग करे तो उनका शैक्षिक विकास निश्चित रूप से होगा। आज पूरी दुनिया डिजिटल हो गयी है। बस एक क्लिक पर दुनिया आपकी मुठ्ठी में है। स्मार्ट फोन का वितरण डिजिटल इंडिया के लिए आवश्यक कदम है।उन्होंने कहा कि शिक्षा की पद्धति अब बदल गई है। मोबाईल पाकर छात्र -छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगी।

विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि इंजी. विवेक गुप्ता ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सरकार के टेबलेट वितरण योजना की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के प्रबंधक शिव शंकर सिंह ने कहा कि सरकार छात्राओं को स्मार्टफोन, टेबलेट देकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का काम कर रही है, जो सराहनीय है। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विधायक ने एक पेड़ मॉ के नाम के क्रम में पौधरोपण किया।

इस अवसर पर प्रधान रमेश सिंह, संरक्षक बब्बन सिंह,पूर्व प्राचार्य प्रबंधक शिव शंकर सिंह, प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राम कोमल चौधरी, मण्डल महामन्त्री मनोज जायसवल , प्रधान इंद्रमणि वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि सूरज सिंह, पूर्व प्रधान अजय पटेल, प्रवक्ता लाल बहादुर यादव, पवन पांडेय, बृजराज सिंह, वीरेंद्र लोहिया सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :शह और मात पर मुख्यमंत्री ने लिटिल चैम्प से खूब की बात