युवती ने महाकाल मंदिर भगवान शिव की मूर्ति के सामने “यह दिल तो प्यार मांगे हैं”, गाने पर बनाई रील, भड़का गुस्सा।

यह मामला एक युवती के श्री महाकाल महालोक में ध्यानस्थ अवस्था में बैठे भगवान शिव की मूर्ति के समक्ष रील बनाने से जुड़ा है। इसमें लड़की फिल्मी भगवान शिव की मूर्ति के समक्ष गीत "यह दिल तो प्यार मांगे हैं" पर नृत्य करते हुए नज़र आ रही है। लड़की द्वारा इंटरनेट माध्यमों पर रील बहु प्रसिद्ध करने के बाद मामला सामने आया। मामले में मंदिर के पुजारी नाराज़ हैं। उनका कहना है कि युवक युवतियों को किसी मंदिर में इस प्रकार की अशोभनीय हरकत नहीं करनी चाहिए।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार उज्जैन (मध्य प्रदेश )।

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में एक युवती द्वारा फिल्मी गाने पर रील बनाने का मामला सामने आया है। इस पर मंदिर के पुजारी काफ़ी नाराज़ है। उनका कहना है कि धर्म स्थान पर अमर्यादित आचरण करने वालों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। इससे पहले भी कुछ युवक-युवती मंदिर में फिल्मी गानों पर रील बना चुके हैं। मामले में मंदिर प्रशासन द्वारा कार्यवाही भी की जा चुकी है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…..

यह मामला एक युवती के श्री महाकाल महालोक में ध्यानस्थ अवस्था में बैठे भगवान शिव की मूर्ति के समक्ष रील बनाने से जुड़ा है। इसमें युवती फिल्मी गीत “यह दिल तो प्यार मांगे हैं” पर नृत्य करते हुए नज़र आ रही है।

युवती द्वारा इंटरनेट माध्यमों पर रील बहू प्रसारित करने के बाद मामला सामने आया हैं। मामले में मंदिर के पूजारी नाराज़ है। उनका कहना है कि युवक-युवतियों को किसी भी मंदिर में इस प्रकार की अशोभनीय हरकत नहीं करनी चाहिए।

पंडित महेश पुजारी ने कहा है कि मंदिर धर्म, अध्यात्म के केंद्र हैं। यहां फुहड़ता फैलाने वाला कोई भी व्यक्ति भक्त नहीं हो सकता है। इसलिए ऐसे जो भी मामले संज्ञान में आते हैं, उन पर सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – राजश्री छत्रपति साहू महाराज मेडिकल कॉलेज में ग्रुप-डी पदों पर हो रही भर्ती, 31 जनवरी तक फॉर्म भरने का मौका।