देश, संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा हेतु आगे आएं युवा
मेढक मंदिर में एकल फ्यूचर (एकल अभियान) के पदाधिकारियों की बैठक
आयुष पाण्डेय, लखीमपुर खीरी। मेढक मंदिर में एकल फ्यूचर (एकल अभियान) के पदाधिकारियों की बैठक निर्भय मिश्र व अभिषेक अवस्थी के संयोजन में हुई जिसमे ओयल नगर क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने पर विचार करने के साथ देश, संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा हेतु युवाओं को आगे आने का आह्वान किया गया।
यह भी पढ़ें : तीर्थ स्थल नैमिषारण्य में पेयजल संकट गहराया, बूंद बूंद पानी को तरस रहे लोग
बैठक में युवाओ को संबोधित करते हुए एकल फ्यूचर जिला अध्यक्ष सूर्यमणि मिश्र ने कहा कि हम युवा है हमे अपने देश, संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा हेतु आगे आना होगा। आप सभी युवा आपस मे एकता बनाये रखें आने वाले भविष्य में यदि देश धर्म संस्कृति पर यदि कोई बात आती है तो हम सभी डट कर सामना करेंगे।
हमारे मंदिरों में आ कर अश्लीलता करने वाले विधर्मियों को कतई बर्दास्त नही जाएगा मेढक मंदिर के विषय में पुजारी शांति तिवारी से बात हुई कि मंदिर में कोई भी विधर्मी घुसने न पाए इसके लिए जल्द मंदिर प्रबंधक राजा ओयल से मिल कर बात की जाएगी।
इसी क्रम में एकल फ्यूचर ओयल नगर इकाई का गठन किया गया व क्षेत्र से युवाओं को जोड़ने का संकल्प लिया गया, जिसमें शुभ सिंह को नगर अध्यक्ष व स्नेहिल को नगर महामंत्री बनाया गया बैठक में सत्यम सिंह, मनमोहन, आदित्य आदि, मुदित अवस्थी, हर्षित, अरुण आदि क्षेत्र के अनेक युवा उपस्थित रहे
यह भी पढ़ें : तीर्थ स्थल नैमिषारण्य में पेयजल संकट गहराया, बूंद बूंद पानी को तरस रहे लोग