भागलपुर में युवा कांग्रेस ने पुलवामा के वीर शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि… देखें Video
बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए
रिपोर्ट : अजय कुमार
भागलपुर : बिहार। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए भागलपुर जिला युवा कांग्रेस कमिटी ने भगत सिंह चौक पर विशेष सभा का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
वीर शहीदों को याद कर किया नमन
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह आयोजन पिछले पाँच वर्षों से लगातार किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “देश के वीर जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके कारण ही आज देश सुरक्षित है।”
हमले की जांच और दोषियों को सजा की मांग
श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रशांत बनर्जी ने केंद्र सरकार से पुलवामा हमले की गहराई से जांच कराने और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा, “हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। जब तक असली गुनहगारों को सजा नहीं मिलेगी, तब तक सही मायनों में श्रद्धांजलि अधूरी रहेगी।”
महिला कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित आनंद, संजय राणा और महिला जिला अध्यक्ष चांदनी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने भी शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की।
देश के लिए सर्वोच्च बलिदान.. देखें Video
पुलवामा हमला भारत के इतिहास में एक काले अध्याय की तरह दर्ज है, जिसमें देश के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। आज भी उन वीर जवानों की शहादत लोगों के दिलों में जिंदा है और पूरा देश उन्हें नमन करता है।