योगी सरकार का भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश : शिक्षकों से भी हो रही वसूली, जिम्मेदार मौन 

बीईओ द्वारा धन उगाई का मामला वायरल, पीड़ित व सच्चाई बताने वाले शिक्षकों को विभागीय कार्यवाही का भय 

अभिमन्यु शर्मा, ज़िला प्रभारी : कुशीनगर। फाजिलनगर बी ई ओ का सोशल मीडिया पर धन उगाही का मामला तेजी से वायरल हो रहा है। फाजिलनगर बी ई ओ पर आरोप है कि वह खास लोगों के जरिए धन उगाही करवा रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई जिला प्रशासन की तरफ से नहीं किया जा रहा है। हालांकि बी ई ओ आरोपों को बदनाम करने की साजिश बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें :सड़क दुर्घटना : चार पहिया वाहन ने युवक को कुचला,युवक की मौत

फाजिलनगर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत 184 की संख्या में परिषदीय विद्यालय संचालित होते हैं। सोशल मीडिया पर कंपोजिट ग्रांट से प्रति विद्यालय तीन से छह हजार रूपये, स्पोर्ट सामग्री के लिए ₹1000/-, लर्निंग कॉर्नर के लिए ₹1000/- रुपए लेने की बात कही जा रही है।

आरोप है कि वह कुछ शिक्षक एजेंटों के माध्यम से डरा धमकाकर वसूली कर रहे हैं। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे संदेश में रुपए नहीं देने वाले शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी की धमकी भी देने की बात कही जा रही है।

अब आगे यह देखना है कि योगी के जिला प्रशासन में बैठे नौकरशाह भी इस वसूली के खेल में शामिल होंगे कि उचित जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें :सड़क दुर्घटना : चार पहिया वाहन ने युवक को कुचला,युवक की मौत