योगी अकेले पाकिस्तान पर भारी, पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी बड़ा है योगी सरकार का बजट, आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप।

पाकिस्तान सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2024 और 2025 के लिए 18.9 ट्रिलियन का बजट पेश किया था। अगर हम इंडियन करेंसी में पाकिस्तान के बजट की बात करें तो एक भारतीय रुपए की कीमत पाकिस्तान में 3.35 पाकिस्तानी रुपए है। इस हिसाब से पाकिस्तान का बजट इंडियन करेंसी में लगभग 5.65 लाख करोड रुपए का होता है, जबकि योगी सरकार का इस वित्तीय वर्ष का बजट 8.08 लाख करोड़ रुपए है। जो कि पाकिस्तान के केंद्रीय बजट से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार लखनऊ (उत्तर प्रदेश )।

उत्तर प्रदेश के लिए गुरुवार ऐतिहासिक दिन रहा है। योगी सरकार ने कल सबसे बड़ा बजट पेश किया हैं। अपने दूसरे कार्यकाल के चौथे बजट में योगी सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तरह पाकिस्तान के केंद्रीय बजट को पछाड़ दिया है। अन्य पड़ोसी देश बांग्लादेश, अफगानिस्तान और भूटान से भी आगे उत्तर प्रदेश निकल गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अपने वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 के लिए 8,08,776 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के केंद्रीय बजट से कई गुना अधिक है।

पाकिस्तान सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2024 और 2025 के लिए 18.9 ट्रिलियन का बजट पेश किया था। अगर हम इंडियन करेंसी में पाकिस्तान के बजट की बात करें, तो एक भारतीय रुपए की कीमत पाकिस्तान में 3.35 पाकिस्तानी रुपए है।

यह भी पढ़ें – राजकीय चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षकों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर होंगी कड़ी कार्यवाही – डीएम।

इस हिसाब से पाकिस्तान का बजट इंडियन करेंसी में लगभग 5.65 लाख करोड़ रुपए का होता है, जबकि योगी सरकार का इस वित्तीय वर्ष का बजट 8.08 लाख करोड़ रुपए है‌, जो कि पाकिस्तान में केंद्रीय बजट से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा हैं।

अगर हम बात नेपाल के बजट की करें, तो 1.75 ट्रिलियन नेपाली रुपए यानी भारतीय करेंसी में 1.09 लाख करोड़ रुपए हैं।

बांग्लादेश का बजट 7.61 ट्रीलियन बांग्लादेशी टका यानी इंडियन करेंसी में 5.70 लाख करोड़ रुपए हैं।

इसी तरह अफगानिस्तान का बजट 529.9 बिलियन अफगानी यानी इंडियन करेंसी में 4.97 लाख करोड़ होता है, जो कि योगी सरकार के बजट से लगभग आधा है।

आपको बता दें कि किसी भी प्रदेश या देश का बजट उसकी आबादी, क्षेत्रफल, जरूरत, और राजस्व संग्रह पर आधारित होता है। उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 24.1 करोड़ है, जबकि पाकिस्तान की 25.31 करोड़ है। जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश और पकिस्तान लगभग बराबर है, लेकिन उत्तर प्रदेश का बजट पाकिस्तान के बजट से डेढ़ गुना अधिक है। पाकिस्तान के बजट का बड़ा भाग रक्षा बजट के रूप में खर्च होता है। पाकिस्तान के बजट का आधा भाग कर्ज़ चुकाने और रक्षा खर्च में अधिक होता है। वहीं योगी सरकार के सामने इस प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

यह भी पढ़ें – भागलपुर में दो अलग-अलग मौतों से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी… देखें Video