योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात, ₹20 प्रति कुंतल गन्ने का बढ़ाया दाम
गन्ने की अगेती प्रजातियों के लिए गत वर्ष के 350 रुपए प्रति कुंतल मूल्य को बढ़ाकर 370 रुपए प्रति कुंटल का मूल्य निर्धारण किया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश में गन्ने के मूल्य को लेकर जहां आए दिन किसान संगठन धरना प्रदर्शन करते रहते हैं। जहां आए दिन गन्ने के दामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है। वहीं पर अब लगता है, किसानों को गन्ने के मूल्य को लेकर अब राहत महसूस होगी।
यह भी पढ़ें : ब्लैक ड्रेस व आधुनिक हथियारों से लैस अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर फैले यूपी एटीएस के जवान
परंतु किसान संगठन गन्ने का जो मूल्य मांग रहे हैं। प्रदेश सरकार वह मूल्य देने में असमर्थ है। आगामी चुनाव के मद्देनजर अपना निर्णय रखते हुए लग रहा है। कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में कुछ गन्ने का मूल्य बढ़ाते हुए ₹20 की बढ़ोतरी की हैं। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है।
पराई क्षेत्र 2023 और 24 के लिए गन्ने का दाम बढ़ा दिया गया है। गन्ने की आगेती प्रजातियों के लिए गत वर्ष के 350 रुपए प्रति कुंतल मूल्य को बढ़ाकर 370 रुपए प्रति कुंटल का मूल्य निर्धारण किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें, कि सामान्य प्रजाति के लिए गत वर्ष के 340 रुपए प्रति कुंतल के दाम को बढ़ाकर ₹360 प्रति कुंतल किया गया है।
एसएपी में ₹20 प्रति कुंतल बढ़ोतरी की गई है। वहीं अन्य उपयुक्त प्रजाति के लिए गन्ने का दाम गत वर्ष 335 रुपए प्रति कुंतल था। जिसे बढ़ाकर 355 रुपए प्रति कुंतल किया गया है। आपको बता दे कि पहले गन्ने का दाम आगेती प्रजाति के लिए ₹350 था।
सामान्य प्रजाति के लिए 340 रुपए और अस्वीकृत प्रजाति के लिए 335 प्रति कुंतल था। सभी श्रेणियां में 20 से 30 रुपए प्रति कुंतल तक की बढ़ोतरी की गई है। योगी सरकार ने 2021 में गन्ने का दाम ₹25 प्रति कुंतल बढ़ाया था। गत साल भी किसान संगठनों की मांग के बाद भी योगी सरकार ने गन्ने के दाम में वृद्धि नहीं किए थे।
परंतु गन्ना किसान गत साल से ही ₹50 प्रति कुंतल गन्ने का दाम बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे थे। जिसको नजर में रखते हुए इस वर्ष राज्य सरकार ने गन्ना किसानों की मांग को नजर में रखते हुए 20 से 30 रुपए प्रति कुंतल गन्ने के दाम बढ़ाए हैं।
यह भी पढ़ें : ब्लैक ड्रेस व आधुनिक हथियारों से लैस अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर फैले यूपी एटीएस के जवान